खेल

विराट कोहली से 13 साल पुरानी हार का बदला ले रहे हैं केन विलियमसन

3 बार पटखनी देकर चैंपियन बनने से रोका

नई दिल्ली/ दि. 25 – भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन यूं तो काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों मैदान पर और इसके बाहर गर्मजोशी से मिलते हुए देखे जाते हैं. लेकिन इन दोनों के बीच भी एक प्रतिस्पर्धा है जो पिछले 13 साल से जारी है. यह कंपीटिशन की शुरुआत 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप से हुई थी जो अभी तक जारी है. तब विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय अंडर 19 टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था. उस मैच में कोहली प्लेयर ऑफ दी मैच रहे थे. उन्होंने केन विलियमसन सहित दो विकेट निकाले थे और 43 रन बनाए थे. लेकिन इस मुकाबले के बाद से जब भी आईसीसी टूर्नामेंट में ये दोनों कप्तान रहते हुए आमने-सामने हुए हैं तब केन विलियमसन ने बाजी मारी है. यहां तक कि आईपीएल में भी एक नॉकआउट मैच में कीवी खिलाड़ी के कमाल से कोहली की आरसीबी टीम को शिकस्त मिली है.
कप्तान रहते हुए विराट कोहली और केन विलियमसन 2008 अंडर वर्ल्ड कप के बाद साल 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में आमने-सामने थे. तब दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल में टक्कर हुई थी. इसमें न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी. उसने दो दिन चले मैच में भारत को 18 रन से हराया था. भारत टूर्नामेंट जीतने की दावेदार थी लेकिन केन विलियमसन ने ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 67 रन बनाए थे. विलियमसन ने रोस टेलर के साथ मिलकर 65 रन की अहम साझेदारी की थी. बाद यह निर्णायक साबित हुई थी.
इसके बाद आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर में केन विलियमसन ने फिर से कोहली का सपना तोड़ा. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रन का स्कोर खड़ा किया. इसका पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई. 67 रन पर उसके चार विकेट गिर गए. लेकिन विलियमसन फिर से नायक बने. उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए और आरसीबी से मैच छीन लिया. वे प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए.

अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी केन विलियमसन फिर से भारत के सामने अड़ गए. मैच के आखिरी दिन भारत से मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के दो ओपनर जल्दी आउट हो गए थे. ऐसे में भारत चढ़कर खेल रहा था. लेकिन विलियमसन ने खूंटा गाड़ दिया. उन्होंने फिर से रोस टेलर के साथ मिलकर 96 रन की अहम साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी. केन विलियमसन ने फिर से अर्धशतक लगाया. इसके बूते न्यूजीलैंड की टेस्ट चैंपियन बन गई. वहीं विराट कोहली के सारे दांवपेच फिर से विलियमसन के सामने फेल हो गए. इस तरह से कोहली से साल 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में हारने के बाद से केन विलियमसन ने अपनी टीम को उनके सामने बड़े मुकाबलों में हारने नहीं दिया है.

Related Articles

Back to top button