
अमरावती/दि. 19– अमरावती विद्यापीठ एथलेटिक मीट में हैमर थ्रो में अच्छे प्रदर्शन के कारण वर्षा कानपुरे, रितेश ढोले और मनसीफ अली शेख ने मेडल्स प्राप्त किए. वे उडिसा में 25 दिसंबर से शुरु हो रही आंतर विद्यापीठ एथलेटिक स्पर्धा में अमरावती विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे. तीनों विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य प्रशिक्षक डॉ. उत्तमचंद ठाकुर, डॉ. अतुल पाटिल, प्रा. राधेश्याम यादव को दिया. क्रीडा विभाग प्रमुख डॉ. अविनाश असनारे, डॉ. उमेश राठी, डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. गणेश विश्वकर्मा, प्रा. सुनील पिंपले, प्रा. जया देशमुख, प्रा. विशाल चावरे, मास्टर्स एथलेटिक के प्रा. डॉ. प्रशांत शिंगवेकर, प्रा. मधुकर कांबे, लक्ष्मण तडस, हस्तक गुरुजी, पोतदार सर, एन. वी. नागपुरकर, डॉ. मोहोड दम्पत्ती, बिहारीलाल बूब, मॉर्निंग ग्रुप के सुनिल झाडे, अजय चौधरी, आदर्श आलेकर, सुरेश मानेकर, साई स्पोट्स के राजू लवणकर, रसिक वर्हाडे, वैष्णवी सावरकर, राहुल मलिक, हार्दिक मदान आदि ने इन खिलाडियों का अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.