खेल

ऑस्ट्रेलिया पहुंची कोहली की सेना

14 दिन क्वारनटीन रहेंगे खिलाड़ी

नई दिल्ली/दि.१२– भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दो महीने के दौरे के लिए सिडनी पहुंच चुकी है, जहां वह दो साल पहले ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की जीत की सफलता को दोहराना चाहेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम की तस्वीरें ट्वीट की हैं. यह दौरा कोविड-19 महामारी के बीच हो रहा है. भारतीय टीम 14 दिन तक क्वारनटीन पर रहेगी. इस दौरान हालांकि उन्हें अभ्यास करने की अनुमति दी गई है. टीम इंडिया 13 नवंबर से क्वारनटीन पीरियड में ही प्रैक्टिस शुरू करेगी. भारतीय टीम 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी. बहु प्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी. कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी गई है. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी के पहले सप्ताह में मां बनने वाली हैं.
वनडे सीरीज
पहला वनडे, 27 नवंबर- सिडनी
दूसरा वनडे, 29 नवंबर- सिडनी
तीसरा वनडे: 2 दिसंबर- केनबरा
टी-20 सीरीज
पहला टी 20: 4 दिसंबर- केनबरा
दूसरा टी 20: 6 दिसंबर- सिडनी
तीसरा टी 20: 8 दिसंबर-सिडनी
टूर मैच
ऑस्ट्रेलिया ए बनाम इंडिया ए, 6-8 दिसंबर, Drummoyne ओवल
ऑस्ट्रेलिया ए बनाम इंडिया, 11-13 दिसंबर, सिडनी
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर- एडिलेड (डे-नाइट)
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर- मेलबर्न
तीसरा टेस्ट: 7-11 जनवरी – सिडनी
चौथा टेस्ट: 15-19 जनवरी – ब्रिस्बेन

Related Articles

Back to top button