कोहली के बूढ़े साथी ने मचाई खलबली, शाकिब अल हसन के ओवर में ठोक डाले 5 छक्के
फिर भी टीम के छूटे पसीने
ढाका/दि.७-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने आखिरकार बांग्लादेश (Bangladesh) को टी20 सीरीज में हरा दिया. पांच मैच की सीरीज के चौथे मुकाबले में मेहमान टीम ने 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने छह गेंद रहते लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में पहला मुकाबला जीता. बांग्लादेश की टीम पहले तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 104 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ा गई थी लेकिन डैन क्रिस्टियन (39) और एश्टन एगर (27) की पारियों से उसने लक्ष्य हासिल कर लिया. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा क्रिस्टियन (Dan Christian) ने अपनी पारी के दौरान शाकिब अल हसन के ओवर में पांच छक्के लगाए. उन्होंने यह कमाल ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर में किया.
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने शुरुआत तो ठीक की और 3.3 ओवर में 24 रन जोड़े. लेकिन मोहम्मद नईम (28) और सौम्य सरकार (8) के आउट होने के बाद उसकी पारी राह भटक गई. कप्तान महमूदुल्लाह और विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन खाता नहीं खोल पाए. इससे टीम का स्कोर एक विकेट पर 48 रन से चार विकेट पर 51 रन हो गया. अफीफ हुसैन (20) और मेहदी हसन (23) ने मिलकर आखिर में तेजी से रन जुटाए और टीम को 100 के पार पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर मिचेल स्वेपसन ने 12 रन देकर तीन और एंड्रयू टाय ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए. बांग्लादेश की पारी में केवल तीन छक्के और चार चौके ही लगे.
शाकिब की गेंदों पर क्रिस्टियन ने लूटे रन
रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मैथ्यू वेड को पहले ही ओवर में खो दिया. लेकिन तीसरे नंबर पर प्रमोट होकर बैटिंग के लिए डैन क्रिस्टियन ने स्टेडियम में तूफान मचा दिया. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में शाकिब अल हसन की जमकर धुनाई की. उन्होंने इस गेंदबाज के ओवर में पांच छक्के उड़ाए. इसके तहत पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के ठोके. फिर चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया. हालांकि क्रिस्टियन ने बल्ला चलाया था लेकिन गेंद उनसे दूर रह गई. मगर आखिरी दो गेंद पर उन्होंने फिर से दो छक्के जड़ दिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने चार ओवर में ही 45 रन बना लिए. तब लग रहा था कि टीम आसान जीत दर्ज करेगी.
मगर सीरीज के पहले तीन मैचों की तरह एक बार फिर से बल्लेबाजों ने गड़बड़ी की. 47 रन के स्कोर पर दूसरे ओपनर बेन मेक्डरमॉट आउट हुए और देखते ही देखते स्कोर छह विकेट पर 65 रन हो गया. क्रिस्टियन, मिचेल मार्श (11), मोइसेस ऑनरिकेज (4) और एलेक्स कैरी (9) 35 गेंद के अंदर पवेलियन चले गए. ऐसे में सातवें विकेट के लिए एश्टन टर्नर (नाबाद 9) और एश्टन एगर (27) ने मिलकर 36 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई.