कोलकाता के कप्तान ऑएन मॉर्गन को लगता है आंद्रे रसेल से डर!
सीएसके से हार के बाद कहा- मैं उसके पास नहीं जाता
मुंबई/दि.२२ – कोलकाता नाइटराइडर्स को 21 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद केकेआर के कप्तान ऑएन मॉर्गन ने टॉप ऑर्डर की नाकामी को हार की वजह बताई. चेन्नई के 220 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन पैट कमिंस और आंद्रे रसेल के अर्धशतकों से टीम लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी लगातार विकेट गिरने से लक्ष्य दूर रह गया. केकेआर के कप्तान ने आंद्रे रसेल की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि रसेल जब भी आउट होते हैं तो वे उनके पास नहीं जाते हैं. ऑएन मॉर्गन ने कहा, ‘आंद्रे रसल के बारे में क्या कहना, सबको पता है कि जब वह अपनी लय में होते हैं, तो वह इस टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्हें इस तरह की फॉर्म में देखकर अच्छा लगता है. निराशा की बात है कि हम लोग उसकी मदद नहीं कर सके. वह खुद भी निराश होगा. जब भी आंद्रे आउट होता है मैं उसके पास नहीं जाता हूं.’
मैच के बाद ऑएन मॉर्गन ने कहा, ‘क्या कमाल का मैच था. यह मैच उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था. गेंदबाज़ी में पावरप्ले के दौरान हम आगे थे लेकिन बाद में थोड़ी ढीली गेंदबाज़ी हुई और चेन्नई ने 200 से अधिक रन बना लिए. फिर हमारी खराब शुरुआत हुई. लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हमारे निचले मध्यक्रम ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर हमें मैच में बनाए रखा था.’
मॉर्गन ने कहा कि पहले पांच ओवरों की बैटिंग ने उनकी टीम का काम बिगाड़ा. उनके टॉप ऑर्डर ने वैसा खेल नहीं दिखाया जैसा वे खेलते हैं. अगर ऊपर के बल्लेबाजों ने पार्टनरशिप की होती तो उसका फायदा बीच के ओवरों में लिया जा सकता था. उन्होंने कहा, हम खुश हो सकते हैं कि नए मैदान और अलग चुनौतियों के हिसाब से हमने खुद को अच्छे से ढाला है. 220 रन देने और फिर पांच विकेट जल्दी गिरने पर भी इतना पास पहुंचना बड़ी बात है. ऐसे में हमें गेंदबाजों के प्रति थोड़ा दयालु होना होगा.