खेल

लंका प्रीमियर लीग स्थगित

कोरोना के चलते लिया गया फैसला

कोलंबो/दि.११– श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शीर्ष विदेशी खिलाडिय़ों के उपलब्ध नहीं होने के कारण लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले सत्र को स्थगित कर दिया है. देश में कोविड-19 के बढ़ते मामले के कारण विदेश से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के आइसोलेशन के दौर से गुजरना पड़ रहा है. सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने की स्थिति में इस टी20 लीग को 28 अगस्त से शुरू होना था. विदेशी खिलाडिय़ों के लिए 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना बड़ा मुद्दा बन गया जिसके कारण इस लीग को स्थगित करना पड़ा. एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने बताया कि हमने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. देश में प्रवेश करने वाले किसी व्यक्ति के लिए 14 दिन की आइसोलेशन अवधि अनिवार्य है.इसलिए अगस्त के अंत में टूर्नमेंट का आयोजन करना मुश्किल है.सिल्वा ने टी20 लीगों में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को इसमें शामिल करने का संकेत देते हुए कहा, ‘हम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद नवंबर के मध्य में इस टूर्नमेंट का आयोजन करने पर विचार कर रहे हैं. संभव हुआ तो तब लीग का आयोजन किया जाएगा.
आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है. एलपीएल में पांच टीमों के बीच 23 मुकाबले खेले जाने थे जिसका फाइनल 20 सितंबर को प्रस्तावित था. रिपोर्ट के मुताबिक कुल 93 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने इसमें भाग लेने के लिए हामी भरी थी.

Related Articles

Back to top button