अमरावतीखेल

खेलो इंडिया ‘कीर्ती’ योजना के तहत 6 खेलों की चयन प्रक्रिया का शुभारंभ

अमरावती के हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में खेल मंत्रालय का आयोजन

अमरावती /दि.18– स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में खेल मंत्रालय की तरफ से व खेलो इंडिया अंतर्गत ‘कीर्ती’ योजना की सोमवार 18 मार्च से शुरुआत हुई है. इसकी शारीरिक जांच व चयन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है. इसके लिए करीबन 150 विद्यार्थी सुबह आर्चरी खेल के लिए उपस्थित हुए.
इस योजना में कुल 6 खेलों का समावेश है. एथलेटिक, आर्चरी, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, हॉकी खेलो में युवको की जांच कर उनकी गुणवत्ता देखी जा रही है. सुबह 7 बजे युवको के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई. मुंबई से खेलो इंडिया ऑबजरवर के रुप में प्रियंका आलीम (यंग प्रोफेशनल) आई है. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. संजय तिरथकर, डॉ. विजय पांडे, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले की उपस्थिति में इस चयन प्रक्रिया की शुरुआत हुई.

Back to top button