अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

मो. अयान जिलास्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में प्रथम

अमरावती/दि.31– जिलास्तरीय एथलेटिक्स एसोसिएशन व हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा आयोजित थ्रो बॉल स्पर्धा में वीर वामनराव जोशी प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा के छात्र व नमुना निवासी मोहम्मद अयान मोहम्मद अंसार ने प्रथम क्रमांक हासिल कर अमरावती जिले का नाम रोशन किया है. मोहम्मद अयान के प्रथम आने से स्कूल के मुख्याध्यापक व सभी शिक्षको ने अयान को बधाइयां दी व उज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की. साथ ही परिवार के सभी सदस्य अयान की इस उपलब्धी से बहुत खुश. मोहम्मद अयान के पिता मोहम्मद अन्सार ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय वीर वामनराव जोशी प्राथमिक विद्यालय गांधी चौक अमरावती के सभी शिक्षको को दिया और कहा कि वो अयान को भविष्य मे आईपीएस ऑफिसर बनाना चाहते है.

Back to top button