खेल

मीराबाई चानू ने मेडल जीता

अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों की मीटिंग में दिया स्टैंडिंग ओवेशन

नई दिल्ली/दि.24  – मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को टोक्यो ओलिंपिक 2020 का पहला मेडल दिलाया. उन्होंने 49 किलो भारवर्ग में यह कामयाबी हासिल की. इस बारे में जब गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी मिली तो उन्होंने मीराबाई चानू को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. चानू के मेडल जीतने की खबर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने गृह मंत्री को दी. उस समय अमित शाह नॉर्थ ईस्ट के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में थे. यह मीटिंग मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में हो रही थी. जानकारी मिलने पर शाह के साथ ही सभी मुख्यमंत्रियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और मीराबाई चानू को शाबाशी दी. मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने बाद में मीराबाई चानू से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान उन्होंने इस बारे में जानकारी दी.
बिरेन सिंह ने चानू से कहा, ‘मैंने मीटिंग में सभी को यह खबर दी कि मीराबाई ने ओलिंपिक में सिल्वर मेडल के लिए भारत का खाता खोला है. यह खबर सुनकर अमित शाह जी ने खुशी जताई और माइक पर कहा कि यह भारत के गौरव की बात है. अमित शाह जी के साथ ही सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं.’ बिरेन सिंह ने अपने टि्वटर अकाउंट पर चानू से वीडियो कॉल का वीडियो भी पोस्ट किया.

उन्होंने जब बधाई दी तो मीराबाई चानू ने अगले खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का वादा किया. मीराबाई ने पदक जीतने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहा, ‘यह भविष्य में और अधिक पदक जीतने की शुरुआत है. आगामी सालों में मैं स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करूंगी.’ मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने इस स्टार खिलाड़ी से कहा, ‘हम भारतीयों को आप पर गर्व है. मणिपुर राज्य के लोग टोक्यो ओलिंपिक 2020 में हमारे खिलाड़ियों के पदक जीतने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.’
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चानू को उनकी कामयाबी के लिए एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही उन्हें कई सुविधाएं भी दी जाएंगी. उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट भी तैयार की जाएगी जिससे उन्हें रेलवे वगैरह की यात्रा के दौरान सहूलियत मिले. इस बारे में उन्होंने चानू से कहा कि उनके लिए एक सरप्राइज है जो बाद में बताया जाएगा.
वहीं मीडिया से बात करते हुए मीराबाई के पिता सेखोम कृति मेइतेई ने अपनी सबसे छोटी बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. मैं भविष्य में भी उसे जितना हो सके समर्थन दूंगा.’

 

Related Articles

Back to top button