खेल

आबु धाबी में मोहम्मद सिराज का तूफान, महज 8 रन देकर झटके 3 विकेट

मोहम्मद सिराज की करिश्माई गेंदबाजी

  • पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने बनाए 84 रन

अबुधाबी/दि.२१ आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए महज 85 रनों का टारगेट दिया. इस मुकाबले में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने करिश्माई गेंदबाजी की.
पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर की लगातार दो गेंदों पर राहुल त्रिपाठी (1) और नितीश राणा (0) को आउट कर दिया. इसके बाद शुभमन गिल (1) और टॉम बैंटन (10) भी चलते बने और केकेआर ने अपने 4 विकेट महज 14 रन पर गंवा दिए.
यहां से कप्तान मोर्गन ने मोर्चा संभालने की कोशिश की। मोर्गन ने 34 गेंदों में 30 रन बनाए. उनके अलावा कुलदीप यादव ने 12, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली. केकेआर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 84 रन बनाए. आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में महज 8 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा चहल को 2, जबकि वॉशिंगटन और सैनी को 1-1 विकेट हाथ लगे.

Related Articles

Back to top button