अमरावतीखेल

हॉफ मैरेथॉन में दौडे 2300 से अधिक धावक

पुरुष गुट में छगन बोंबले व भास्कर कांबले तथा महिला गुट में स्वाती पंचबुद्धे व प्रतिभा नादकर ने बाजी मारी

अमरावती/दि.9– सूचना तकनीक के मौजूदा दौर में कुछ हद तक पीछे छूट चुके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को दोबारा सक्षम करने तथा प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ्य व निरोगी जीवन का संदेश देने के लिए गत रोज अमरावती मैरेथॉन एसोसिएशन द्बारा अमरावती हॉफ मैरेथॉन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें अलग-अलग आयु गुट में 2300 से अधिक स्पर्धकों ने हिस्सा लिया. जिसके तहत 21 किमी की हॉफ मैरेथान स्पर्धा में 18 से 39 वर्ष आयु गुट वाले महिलाओं से स्वाती मधुकर पंचबुद्धे ने 1 घंटा 32 मिनट व 39 सेकंड का समय लेकर स्पर्धा पूर्ण की तथा इस आयु गुट में प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं महिलाओं के 40 वर्ष से अधिक वाले आयु गुट में प्रतिभा नादकर ने 1 घंटे 59 मिनट 17 सेकंड का समय लेते हुए 21 किमी की दूरी पूर्ण की और प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा पुरुषों के 18 से 44 वर्ष वाले आयु गुट में छगन मारोती बोंबले ने 1 घंटा 9 मिनट 26 सेकंड में 21 किमी की दूरी पूर्ण करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु गुट में भास्कर कांबले ने 1 घंटा 24 मिनट 37 सेकंड में यह दूरी तय करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया.

गत रोज स्थानीय जिला स्टेडियम से इस स्पर्धा का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर सुबह ठीक 6 बजे पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व मनपा आयुक्त देविदास पवार ने हरी झंडी दिखाकर हॉफ मैरेथान स्पर्धा का उद्घाटन किया. 21 किमी की हॉफ मैरेथॉन स्पर्धा के लिए जिला स्टेडियम, पंचवटी चौक, वेलकम प्वॉईंट, बियाणी चौक, नेताजी कालोनी, मार्डी रोड से वापिस होकर विद्यापीठ परिसर, बियाणी चौक, वेलकम प्वॉईंट, इर्विन चौक, राजकमल उडानपुल, राजापेठ पुलिस स्टेशन से होकर राजकमल उडानपुल, इर्विन चौक व जिला स्टेडियम ऐसा मार्ग तय किया गया. इस हॉफ मैरेथॉन स्पर्धा के साथ ही 10 किमी की पॉवर स्पर्धा का आयोजन किया गया था, जो सुबह 6.15 बजे शुरु हुई. वहीं छोटे बच्चों के लिए आयोजित 5 किमी की दूरी वाली फिटनेस चैलेंज स्पर्धा को सुबह 6.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस स्पर्धा के दौरान सभी स्पर्धकों के लिए स्पर्धा वाले मार्ग पर 4 स्थानों पर एनर्जी स्थानक रखे गए थे. जहां पर स्पर्धकों हेतु एनर्जल, पानी व केले आदि उपलब्ध रखे गए थे. साथ ही इस स्पर्धा के दौरान किसी स्पर्धक को कोई चोट लगने या उसकी तबीयत बिगडने जैसी आपात स्थिति को संभालने हेतु डॉक्टरों की टीम भी उपलब्ध थी. जिसमें 3 एम्बुलेंस सहित रिम्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों का एक मोबाइल दस्ता शामिल था. 21 किमी व 10 किमी की दौड स्पर्धा में शामिल सपर्धकों का सटीक समय दर्ज करने हेतु इलेक्ट्रॉनिक टाइमिंग चीप का प्रयोग किया गया है. जिसके लिए स्पर्धा के प्रारंभ व समापन स्थल जिला स्टेडियम सहित मार्डी रोड, नेताजी कालोनी व राजापेठ पुलिस स्टेशन के पास इलेक्टॉनिक सेंसर लगाए गए थे. जिसके जरिए इस बात की तस्दीक की गई कि, हर स्पर्धक इन चारों स्थानों से होकर गुजरा अथवा नहीं, इसके साथ ही इस स्पर्धा निर्विघ्न रुप से संपन्न हो, इस हेतु 50 से अधिक शारीरिक शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को स्पर्धा मार्ग के अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया था. इन सभी लोगों ने स्पर्धकों को स्पर्धा के मार्ग के बारे में दिशादर्शन, यातायात नियंत्रण व आपात स्थिति को संभालने का काम किया.

विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती हॉफ मैरेथॉन स्पर्धा को इस वर्ष पहली बार कई नामांकित कंपनियों की ओर से प्रायोजकत्व भी मिला. साथ ही आयोजकों द्बारा सभी स्पर्धकों को ड्रायकिट टी-शर्ट, पांचवी आवृत्ति विशेष पदक व टाइमिंग चीप उपलब्ध कराई गई थी. इसके पश्चात इस स्पर्धा के अंत में सभी गुट के विजेताओं को गणमान्यों के हाथों ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देने हेतु जिला स्टेडियम पर सुबह 9.30 बजे भव्य-दिव्य पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें विभिन्न आयु गुट के स्पर्धकों को कुल 3.25 लाख रुपए के नगद पुरस्कार वितरीत किए गए. इस पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक सुलभा खोडके, विदर्भ एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष मिलिंद कानडे, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र कोल्हे व पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. इस समय कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन मंगेश माथनकर ने किया. आयोजन की सफलता अमरावती हॉफ मैरेथॉन एसो. के अध्यक्ष दिलीप पाटिल, डॉ. अतुल पाटिल, डॉ. सुभाष गावंडे, किशोर वाठ, मुकूंद वानखडे, सतिश दवंडे, गजानन धर्माले, नरेंद्र पंचारिया, राहुल पाटिल, संध्या पाटिल व अपूर्वा गोले आदि ने महत प्रयास किए.

* 92 वर्षीय गोवर्धन राउत ने भी लिया दौड में हिस्सा
विशेष उल्लेखनीय है कि, गत रोज आयोजित हॉफ मैरेथॉन स्पर्धा में गोवर्धन राउत नामक 92 वर्षीय बुजुर्ग ने हिस्सा लिया. धोती व टोपी पहने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपने साथ दौडते देख सभी स्पर्धक हैरत में पड गए और 92 वर्षीय गोवर्धन राउत ने बडी आसानी के साथ 10 किमी वाली पॉवर रन स्पर्धा को पूरा किया. जिसके लिए उनका आयोजकों की ओर से विशेष तौर पर सत्कार किया गया.
बता दें कि, 92 वर्षीय गोवर्धन राउत निर्मल उज्वल सहकारी संस्था के संचालक व राकांपा पदाधिकारी प्रदीप राउत के पिताजी है. जिन्होंने गत रोज 10 किमी की पॉवर रन स्पर्धा को सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि, यदि मन में इच्छाशक्ति है, तो मजबूत इरादों के सामने उम्र की कोई समस्याएं नहीं होती और वरिष्ठ आयु वर्ग वाले नागरिक भी है. कुछ अलग करके दिखा सकते है.

* विविध गुटों में यह स्पर्धक रहे विजेता
10 किमी पॉवर रन स्पर्धा में महिला गुट से पवरा शेवंता ने प्रथम, वैष्णवी अयेवार ने द्बितीय व संजना जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही पुरुष गुट में विष्णु लव्हाले ने प्रथम, रशिक थेटे ने द्बितीय व सचिन खोने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
5 किमी वाली चिल्ड्रन रन स्पर्धा में पुरुष गुट से सारंग चिरहले, शाविज चव्हाण, मनीष ढवले, चैतन्य श्रीखंडे व सम्यक जोरोंडे तथा महिला गुट में लावण्या नगरकर, मनवा पाबले, ज्ञानेश्वरी विल्हेवार व प्रिया पांडे ने प्रथम 5 स्थान हासिल किए. इसके अलावा 5 किमी की फिटनेस रन स्पर्धा में पुरुष गुट से राजन यादव, प्रथमेश देशमुख व अवेज चव्हाण तथा महिला गुट से मिताली भोयर, सलुनी लव्हाले व तृप्ति पटले ने प्रथम 3 स्थान हासिल किए.

* विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकारी व कर्मचारी भी हुए शामिल
अमरावती हॉफ मैरेथॉन स्पर्धा में अमरावती संभाग सहित नागपुर व मुंबई से विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकारी व कर्मचारी ने हिस्सा लिया. इसके अलावा इस वर्ष पहली बार अमरावती हॉफ मैरेथॉन स्पर्धा में कई विदेशी स्पर्धकों ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावा शहर सहित जिले से विभिन्न आयु गुट के स्पर्धकों से भी इस स्पर्धा को शानदार प्रतिसाद मिला.

Related Articles

Back to top button