खेल

पर्वतारोही-महाराष्ट्र केसरी को मिलेगी सरकारी नौकरी!

मुंबई/दि.४ – प्रदेश के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं, गुणवत्ता वाले खिलाडियों को सीधे सरकारी सेवा में मौका देने के लिए राज्य की खेल नीति में जल्द ही बदलाव किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय में पवार को अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में संशोधित खेल नीति के तहत पर्वतारोहण जैसे साहसिक खेल, महाराष्ट्र केसरी प्रतियोगिता विजेता पहलवान, शिव छत्रपति पुरस्कार विजेता खिलाडियों को सीधे सरकारी नौकरी में नियुक्ति की बाबत चर्चा की गई. इससे पहले खेल के क्षेत्र में राज्य का गौरव बढाने वाले खिलाडियों को सरकारी सरकारी सेवा में सीधे प्रवेश के लिए २०१० में आदेश जारी हुआ था.

Back to top button