खेल

करो या मरो के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को पटका

प्लेऑफ की जिंदा रखी उम्मीदें

नई दिल्ली/दीं.५- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आठ विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 90 रन बनाए थे, जिसे मुंबई की टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम में अपनी वापसी का जवाब बेहतरीन पारी से दिया है. किशन ने 25 गेंदों में धमाकेदार 50 रन की पारी खेली.
जिम्मी नीशाम और नाथन कूल्टर नाइल की अनुशासित गेंदबाजी25 ग के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 90 रन पर रोक दिया.

  • फॉर्म में लौटे इशान किशन

राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 90 रन ही बना सकी और मुंबई ने यह लक्ष्य 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इशान ने फॉर्म में लौटते हुए 25 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए. आठवें ओवर में चेतन सकारिया को दो छक्के लगाने के बाद उन्होंने नौवें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान को पहले चौका लगाया और फिर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक और टीम की जीत की औपचारिकता पूरी की.

Related Articles

Back to top button