अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

विदर्भ खो-खो स्पर्धा में नागपुर और अकोला टीम चैम्पियन

पुरुष व महिला खिलाडियों का बेहतर प्रदर्शन

अमरावती/दि.30-विदर्भ खो-खो संगठन, युवक क्रीडा मंडल द्वारा यहां के युवक क्रीडा मंडल के मैदान पर स्व.प्रभाकर थेटे स्मृति विदर्भ खो-खो स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में नागपुर पुरुष टीम ने अमरावती जिला टीम को तथा महिलाओं में अकोला जिला टीम ने नागपुर जिला टीम को पराजित कर जीत हासिल की. अमरावती में युवक क्रीडा मंडल के मैदान पर हुए रोमांचक मैच में नागपुर पुरुष टीम ने प्रशांत पंधरे,पीयूष नांदुरकर और कोमल महाजन के उत्कृष्ट खेल के दम पर अमरावती टीम को 1 अंक से पराजित कर विजेता बनी. अमरावती टीम के रोशन पिवल, राजू सिसोदिया और विवेक कोंडुले ने बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन अंतिम मैच में उनके प्रयास कम पड गए. महिलाओं के अंतिम मैच में अकोला टीम ने नागपुर टीम को 3 अकों से हराया और चैम्पियन बनी. विजेता टीम की पल्लवी परदे और अंजलि माने ने अपने टीम को जिताने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तथा नागपुर टीम की मुक्ती वैद्य और सारिका पोरेटी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अध्यक्ष शरद ठाकरे, प्रमुख अतिथि के रुप में राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कडू, पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे, युवक क्रीडा मंडल के अध्यक्ष आप्पासाहेब देशमुख, यवतमाल खो-खो संगठन के सचिव विकास टोणे, रोहित देशमुख, स्पर्धा के समन्वयक प्रा.रवींद्र कडू, विदर्भ खो-खो संगठन के अध्यक्ष प्रा.सुहास पांडे, नितिन वाट, राजेंद्र महल्ले, प्रा.सतीश मोदानी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button