नीरज चोपड़ा ने देश को दिलाया सोना
अब हरियाणा सरकार देगी छह करोड़ रुपये और क्लास-1 की नौकरी
नई दिल्ली/दि.७-टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता है. नीरज चोपड़ा की जीत पर हरियाणा सरकार ने उन्हें बड़ा ईनाम देने की घोषणा की है. हरियाणा सरकार नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपए देगी. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा को क्लास-1 की नौकरी भी दी जाएगी. नीरज चोपड़ा पंचकूला में बनाए जाने वाले सेंटर ऑफ एथलेटिक्स के हेड होंगे. इसके साथ ही ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का 13 अगस्त को पंचकूला में सम्मान होगा.
23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए चेक गणराज्य की जोड़ी जैकब वाडलेज और विटेजस्लाव वेस्ली से आगे निकलने के लिए 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर सर्वश्रेष्ठ प्रयास दर्ज किया. टोक्यो ओलंपिक में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक था और बीजिंग 2008 में अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक इतिहास में देश का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी था.
दो थ्रो फाउल भी हुए
चोपड़ा ने 87.03 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की और पहले राउंड के थ्रो के बाद ही बढ़त बना ली. 87.58 मीटर का उन्होंने दूसरा थ्रो दर्ज किया. उनका तीसरा थ्रो 76.79 था. चोपड़ा के चौथे और पांचवी बार के थ्रो फाउल थे. लेकिन वे लीडरबोर्ड में शीर्ष पर बने रहे. उनका अंतिम थ्रो एक औपचारिकता थी, और उन्होंने प्रयास के साथ 84.24 रिकॉर्ड किया.
टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर पूरे देश में खुशी है. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री ने अपनी खुशी नाच कर जाहिर की. अनिल विज ने कार्यकर्ताओं के साथ भांगड़ा किया.