खेल

न्यूजीलैंड बनी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में पहुंचनेवाली पहली टीम

भारत-इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में पहुंचने की रेस जारी

नई दिल्ली/दि.२ – कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे को स्थगित कर दिया है. जिसका सीधा-सीधा फायदा न्यूजीलैंड की टीम को मिला है. न्यूजीलैंड की टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. बता दें कि 18 जून को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज स्थगित होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए अब टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब किस्मत के सहारे ही पहुंच सकती है.यदि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रहता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0, 3-1 और 4-0 से हराने में सफल रहती है तो चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

भारतीय टीम ऐसे पहुंचेगी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में

भारतीय टीम यदि इंग्लैंड की टीम को 2-0, 2-1, 3-0, 3-1 और 4-0 से हराने में सफल रही तो 18 जून को न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. ऐसे में अब हर किसी को उम्मीद है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहतर तरीके से जीतेगी और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. लेकिन जब तक इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज खत्म नहीं हो जाती तब तब यह फैसला नहीं हो पाएगी कि आखिर में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी टीम होगी. फाइनल की रेस में दूसरी टीम बनने के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है.वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भारत 430 अंक के साथ पहले नंबर पर है, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसके पास 420 प्वाइंट्स हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया हैं जिसके पास इस समय तक 332 अंक हैं. चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके पास 412 प्वाइंट्स हैं.

Related Articles

Back to top button