खेल

डिविलियर्स नहीं, चहल को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बताया

दुबई/दि.१३– राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Allrounder ben stokes) का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और इसलिए उस मैच में चहल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए था.
आईपीएल-13 में सोमवार को शारजाह में हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कोलकाता को 82 रनों से करारी शिकस्त दी. चहल ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक का विकेट लिया. स्टोक्स ने मैच के बाद ट्वीट किया, बल्लेबाजों के इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था. शानदार गेंदबाजी आक्रमण खास तौर पर जब यह मैच शारजाह में खेला गया हो.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 194 का स्कोर बनाया था. एबी डीविलियर्स ने 33 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली थी.
अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. चहल ने इस सीजन में अब तक 10 विकेट लिए हैं. चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम सात मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Back to top button