अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

कल से ‘ऐतिहासिक कब्बड्डी स्पर्धा’ का आयोजन

‘लाल मिट्टी पर होगा रोमांच’ गाडगेबाबा बहुउद्देशीय संस्था क्रीडा मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.22– पिछले 36 वर्षो से गाडगेबाबा क्रीडा मंडल/गाडगेबाबा बहुउद्देशिय संस्था की ओर से कभी विदर्भ स्तरीय, कभी राज्यस्तरीय व कभी राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. भव्य गैलरी, लाल मिट्टी का मैदान, आकर्षक सजावट व आतिषबाजी के साथ ही सराहनीय नियोजन के साथ ही प्रसिध्द स्पर्धा का उद्घाटन कल 23 फरवरी को पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकूर की अध्यक्षता में व विधघायक धिरज लिंगाडे के हाथों स्पर्धा का उद्घाटन होगा,. इस समय प्रमुख अतिथी के रुप में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष पूर्व मंत्री हर्षवर्धनजी देशमुख, पूर्व पालक मंत्री सुनिल देशमुख, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, पूर्व महापौर विलास इंगोले,शिवाजी शिक्षण संस्था सदस्य हेमंत कालमेघ, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, शहर कॉग्रेस अध्यक्ष बबलु शेखावात, पूर्व पार्षद धिरज हिवसे,मनोज शर्मा कामठी नागपूर, सचिव अखिल भारतीय आम्यु कबड्डी फेडेरेशन जितु ठाकूर, अध्यक्ष डॉ. पंजाबराव अर्बन कोऑपरेटिव बैंक नरेशचंद्र पाटील, शिवाजी देशमुख बुलढाणा, पूर्व पार्षद प्रशांत महल्ले की उपस्थिती मेें कार्यक्रम संपन्न होगा.

स्व. दादासाहेब कालमेघ स्मृती प्रित्यर्थ आयोजित इस स्पर्धा में आकर्षक इनाम रखे गए है. जिसमें पुरुष गट विजयी टीम को 51000 रुपये नगद स्व. सुशीलाबाई गुणवंतराव होले स्मृती प्रित्यर्थ रावसाहेब गुणवंतराव होले की तरफ से, उपविजेत्या टीम को स्व. मनोहरराव गुलाबराव बेलसरे स्मृती प्रित्यर्थ अनिरुद्ध उर्फ बबलू बेलसरे की ओर से 31000 रुपये नगद, महिला गु्रप की विजयी टीम को स्व. उमाताई गजाननराव इंगोले स्मृती प्रित्यर्थ राजाभाऊ उर्फ जयंत गजाननराव इंगोले की ओर से 31000 रुपये नगद, उपविजेता टीम को स्व. दादासाहेब उर्फ रामदासपंत उगले स्मृती प्रित्यर्थ सुनील रामदास पंत उगले की ओर से 21000 रुपये नगद दिया जाएगा. साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरिज, बेस्ट रेडर, बेस्ट पकड के लिए विशेष पुरस्कार भी दिए जाएगे. स्पर्धा के रोमांच को प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर देखने का अनुभव प्राप्त करने का आवाहन गाडगेबाबा बहुद्देशीय संस्था /गाडगेबाबा क्रीडा मंडल संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सभापती स्थायी समिती अमरावती महानगर पालिका बालासाहेब भुयार व आयोजन समिती ने किया है.

Related Articles

Back to top button