खेल

हमारा ध्यान सिर्फ जीत पर था, नेट रन रेट पर नहीं

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा

दुबई/दि.३ – दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट की जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल कराने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट पर नहीं था.
बेंगलुरु की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (50) के अर्धशतक के अलावा एबी डिविलियर्स (35) और कप्तान विराट कोहली (29) की उम्दा पारियों के बावजूद 7 विकेट पर 152 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे (60) और धवन (54) के बीच दूसरे विकेट की 88 रनों की साझेदारी की बदौलत 19 ओवरों में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की. दिल्ली की ओर से एनरिक नोर्तजे ने 33 रन देकर 3, जबकि रबाडा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए.
रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया. अय्यर ने दिल्ली की जीत के बाद कहा, ‘टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमें पता था कि यह करो या मरो का मुकाबला है और हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, नेट रन रेट पर नहीं. दूसरे हाफ में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने स्थिति को पूरी तरह बदलकर रख दिया. निश्चित तौर पर यह काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है. अय्यर ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया और उन्हें पता था कि क्या करना है. होटल में हमने कुछ सत्र में विरोधी टीम के कमजोर और मजबूत पहलुओं पर बात की थी और मुझे लगता है कि आज यह काम कर गया.
मुंबई के खिलाफ पहले क्वालिफायर के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘मुंबई टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. हमें चीजों को सहज रखना होगा, बेसिक्स पर ध्यान देना होगा, हमने बैठक में यही बात की है. बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने कहा कि उनके लिए यह मिश्रित पल है क्योंकि उन्हें मैच गंवाने की निराशा है, लेकिन प्ले ऑफ में जगह बनाने की खुशी है. हार के बावजूद बेंगलुरु की टीम को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को 17.3 ओवरों से पहले जीत दर्ज करने से रोकना था. कोहली ने कहा, ‘यह मिश्रित अहसास है. आप जीत दर्ज करने के इरादे से उतरते हैं. प्रबंधन ने शायद 11वें ओवर में 17.3 ओवरों के आंकड़े की जानकारी दी. मैच भले ही हमारे से दूर जा रहा था, लेकिन बीच के ओवरों में हम अच्छे नियंत्रण में थे.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने क्वालिफाई करने के लिए टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है. फाइनल से पहले हमें दो मैच जीतने होंगे. हमें बल्लेबाजी में अंतिम ओवरों में और गेंदबाजी में पावर प्ले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा जो हमारा मजबूत पक्ष है.Ó
क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को हरा सकते हैं
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम की लगातार चार हार के बाद शानदार वापसी से बेहद उत्साहित हैं और उनको विश्वास है कि पहले क्वॉलिफायर में वह मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराने में सफल रहेंगे. अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘मुंबई इंडियंस सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है, लेकिन मैं यह भी कहूंगा कि हमारे पास भी निर्भीक और बेहतरीन खिलाडिय़ों की टीम है. अय्यर ने कहा, ‘यह वास्तव में उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. वे इस तरह (फाइनल्स) के चरण में खेलने के बेहद अनुभवी है, लेकिन मैच के दिन जिस टीम का दृष्टिकोण बेहतर रहता है और जो अच्छा प्रदर्शन करती है वह आगे बढऩे में सफल रहेगी.अय्यर ने कहा कि मुंबई के खिलाफ दुबई में होने वाले मुकाबले में सहजता से दबाव का सामना करना महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें दबाव की परिस्थितियों में चीजों को जटिल नहीं बल्कि सरल बनाए रखना होगा. हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे, यह वास्तव में अच्छी जीत रही और इससे हमारा काफी मनोबल बढ़ेगा. लगातार चार हार के बाद यह जीत हमारे लिये आवश्यक थी. मैं अपने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं.

Related Articles

Back to top button