खेल

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जानेवाला मैच आम मैचेस की तरह ही

विराट कोहली की जानकारी

नई दिल्ली /दि.१६-भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं इस मैच का रोमांच बाकी मैचों की तुलना में काफी ज्यादा होता है. दोनों देशों के बीच राजनैतिक स्थिति ठीक नहीं है और इसिलए दोनों टीमों ने लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली हैं. ऐसे में दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी के लिए किसी इवेंट में या एशिया कप में ही एक दूसरे के सामने उतरती हैं. रविवार से आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) शुरू हो रहा है. इस विश्व कप में एक बार फिर ये महामुकाबला होने जा रहा. भारत 24 अक्टूबर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इस मैच की काफी चर्चा है और अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली  ने इस मैच को लेकर अपनी बात रखी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले ही काफी रोमांचक माहौल बन जाता है और हर किसी की जुबान पर इसकी बात रहती है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इसे मैच को बाकी मैचों की तरह ही ले रहे हैं. उन्होंने आईसीसी द्वारा आयोजित कप्तानों के सम्मेलन में कहा, “मैंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को हमेशा एक आम मैच की तरह लिया है. मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप बनाई जाती है. मुझे नहीं लगता कि हम इस मैच से अतिरिक्त कुछ निकाल सकते हैं. फैंस के नजरिए से बाहर का माहौल काफी अलग है. हम खिलाड़ी जितना पेशेवर रहने की कोशिश करते हैं उतना रहते हैं.”

Back to top button