नई दिल्ली /दि.१६-भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं इस मैच का रोमांच बाकी मैचों की तुलना में काफी ज्यादा होता है. दोनों देशों के बीच राजनैतिक स्थिति ठीक नहीं है और इसिलए दोनों टीमों ने लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली हैं. ऐसे में दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी के लिए किसी इवेंट में या एशिया कप में ही एक दूसरे के सामने उतरती हैं. रविवार से आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) शुरू हो रहा है. इस विश्व कप में एक बार फिर ये महामुकाबला होने जा रहा. भारत 24 अक्टूबर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इस मैच की काफी चर्चा है और अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच को लेकर अपनी बात रखी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले ही काफी रोमांचक माहौल बन जाता है और हर किसी की जुबान पर इसकी बात रहती है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इसे मैच को बाकी मैचों की तरह ही ले रहे हैं. उन्होंने आईसीसी द्वारा आयोजित कप्तानों के सम्मेलन में कहा, “मैंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को हमेशा एक आम मैच की तरह लिया है. मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप बनाई जाती है. मुझे नहीं लगता कि हम इस मैच से अतिरिक्त कुछ निकाल सकते हैं. फैंस के नजरिए से बाहर का माहौल काफी अलग है. हम खिलाड़ी जितना पेशेवर रहने की कोशिश करते हैं उतना रहते हैं.”
विश्व कप में नहीं जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान का अगर विश्व कप इतिहास देखा जाए तो वह विश्व कप में कभी भी भारत से जीत हासिल नहीं कर पाया है, टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप को मिलाकर दोनों टीमें 12 बार आमने-सामने हों चुकी हैं. सात बार वनडे विश्व कप में तो पांच बार टी20 विश्व कप में, लेकिन एक भी बार पाकिस्तान को जीत नहीं मिली है. भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. उसने फाइनल में पाकिस्तान को ही मात दी थी. इसी संस्करण में फाइनल से पहले दोनों टीमें एक बार और मिली थीं और उसमें भी बॉल आउट तक गए मैच में भारत ने जीत हासिल की थी.
चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत
आईसीसी इवेंट की बात करें तो यह दोनों टीमें आखिरी बार 2019 विश्व कप में आमने-सामने हुई थीं और इसमें भारत को जीत मिली थी. वहीं इस मैच से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था और यहां पाकिस्तान को जीत मिली थी.