अंर्तराष्ट्रीय स्पर्धा में पार्थ मालधुरे की डिजाइन का चयन
चैलेंज लंडन (Challenge london) संस्था द्वारा किया गया था विश्वस्तरीय आयोजन
प्रतिनिधि/ दि.२४ अमरावती – चैलेंंज लंडन संस्था द्वारा फोरव्हीलर, टू व्हीलर, पीकअप व ट्रक डिजाइन स्पर्धा का विश्वस्तरीय आयोजन किया गया था. जिसमें विश्वस्तर के अनेक स्पर्धकों ने सहभाग लिया था. प्रत्येक स्पर्धकों से डिजाइन की तीन संकल्पना मंगाई गई थी. इस स्पर्धा में शासकीय व तंत्र निकेतन महाविद्याल में द्वितीय वर्ष के छात्र पार्थ विवेक मालधुरे ने भी सहभाग लिया था. जिसमें पार्थ की डिझाइन का चयन संस्था द्वारा किया गया.
पार्थ मालधुरे यह पूर्व शिक्षक विधायक वसंतराव मालधुरे का पोता है. इसका चयन लंडन की कंपनी द्वारा किया गया. कंपनी द्वारा उसके बैंक के खाते में पुरस्कार की राशी जमा की गई व उसे सम्मान पत्र भी दिया गया. पार्थ ने अपनी सफलता का श्रेय शासकीय तंत्र निकेतन अमरावती के प्राचार्य, प्राध्यापक अपने माता-पिता तथा दादा को दिया पार्थ की सफलता पर नागपुर के उपप्राचार्य डॉ. प्रदीप दहिकर, डॉ. संजय बेलसरे, पूर्व कुलगुरु अशोक घाटोल, डॉ. प्रदीप लडके, प्रा. निशिकांत काले ने अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.