खेल

नेशनल स्पोर्ट्स और एडवेंचर अवॉर्ड की प्राइज मनी ३०० फीसदी बढ़ाई

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने की घोषणा

नई दिल्ली/दि.२९ – नेशनल स्पोर्ट्स और एडवेंचर अवॉर्ड की प्राइज मनी बढ़ा दी गई है. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को इसकी घोषणा की. अब से राजीव गांधी खेलरत्न पाने वाले खिलाडी को ७.५ लाख की बजाय २५ लाख रुपए मिलेंगे. इसमें ३०० फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. अर्जुन अवॉर्ड की प्राइज मनी भी ५ से बढ़ाकर १५ लाख रुपए कर दी गई. प्राइज मनी में किया गया इजाफा इसी साल से लागू होगा. सात में से चार कैटेगरी में प्राइज मनी बढ़ाई गई है. लाइफटाइम कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड पाने वाले कोच को अब पांच लाख की बजाय १५ लाख रुपए मिलेंगे. इसके अलावा रेगुलर कैटेगरी में यह सम्मान पाने वालों को प्राइज मनी दोगुनी कर दी गई है. पहले यह सम्मान पाने वालों को ५ लाख मिलते थे, अब १० लाख रुपए मिलेंगे. ध्यानचंद अवॉर्ड की प्राइज मनी भी ५ से बढ़ाकर १० लाख कर दी गई है.

इस मौके पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पिछली बार २००८ में नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की प्राइज मनी की समीक्षा की की गई थी. हर १० साल में प्राइज मनी का रिव्यू करना चाहिए. हर फील्ड में प्रोफेशनल्स की कमाई बढ़ी है, तो फिर खिलाडी क्यों पीछे रहें. यहां यह बता दें कि इस साल पहली बार पांच खिलािडयों को खेल रत्न दिया गया. इनमें रोहित शर्मा (क्रिकेटर), विनेश फोगाट (रेसलिंग), रानी रामपाल (हॉकी), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) और रियो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु शामिल हैं. विनेश फोगाट और रोहित शर्मा वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हुए. विनेश की एक दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि रोहित शर्मा आईपीएल के लिए यूएई में हैं. इस बार क्रिकेटर इशांत शर्मा, स्प्रिंटर दुती चंद समेत २७ खिलािडयों को अर्जुन अवॉर्ड दिए गए. इसके अलावा १३ कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और १५ को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया.

Related Articles

Back to top button