खेल

श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच

जुलाई में होना है टीम इंडिया का ये दौरा

नई दिल्ली/ दि. 20 –  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच होंगे. भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में श्रीलंका दौरा करना है. इस दौरान यहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान द्रविड़ टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे थे. ऐसे में ये दूसरी बार होगा जब वे टीम इंडिया के साथ बतौर कोच जुड़ेंगे बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ जिसमें रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौड़ शामिल हैं, वे टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे.’  अधिकारी ने कहा, ‘टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ यूके में होगा और यह अच्छी बात है कि युवा टीम को द्रविड़ का मार्गदर्शन मिलेगा क्योंकि वह पहले ही लगभग सभी भारत ‘ए’ खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं.’ बता दें कि साल 2019 में एनसीए के प्रमुख बनने से पहले द्रविड़ इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के साथ कोच की भूमिका निभा चुके हैं.

  • श्रीलंका दौरे के लिए कुछ दिनों में टीम की होगी घोषणा

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा इस महीने के अंत में होने की संभावना है. कोरोना के चलते भारतीय टीम को श्रीलंका पहुंचने के बाद क्वारंटीन में रहना होगा. भारतीय टीम यहां तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार वनडे मैच 13, 16 और 19 जुलाई को खेले जाने हैं. वहीं, टी20 मुकाबले 22 से 27 जुलाई के बीच खेले जाने की संभावना है. श्रीलंका में जहां टी20 और वनडे मैच खेले जाएंगे. वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली के नेतृत्व में इंग्लैंड में टीम 4 अगस्त से शुरू हो रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी होगी. इससे पहले टीम इंडिया को साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेलना है.

Related Articles

Back to top button