खेल

राहुल के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका

रबाडा को पछाडऩा चाहेंगे शमी

दुबई/दि.२७– चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कैगिसो रबाडा आईपीएल-13 में क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे हैं.ऑरेंज कैप आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है. डु प्लेसिस ने अभी तक तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. उनके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल हैं जिनके नाम 153 रन हैं. तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं जिनके नाम 115 रन हैं. रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास एक बार फिर ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका है. वहीं, गेंदबाजी में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कैगिसो रबाडा दो मैचों में 5 विकेट के साथ टॉप पर हैं. पंजाब के गेंदबाज मोहम्मद शमी दो मैचों में चार विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. मोहम्मद शमी के पास रबाडा को पीछे छोडऩे का मौका होगा.

Related Articles

Back to top button