खेल

T20 वर्ल्ड कप से पहले राशिद खान बने अफगानिस्तान के कप्तान

नई दिल्ली/ दि. 7– स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान टीम के उप कप्तान होंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बयान में कहा, ‘ऑलराउंडर राशिद खान को टीम अफगानिस्तान का टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान नियुक्त किया गया है. नजीबुल्लाह जादरान को इस फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है. खेल के जाने माने वैश्विक चेहरों में से एक राशिद का चयन इस भूमिका के लिए एसीबी अध्यक्ष फरहान यूसुफजई की अगुआई में एसीबी के नेतृत्वकर्ताओं ने उनके अनुभव, सालों से राष्ट्रीय टीम के साथ खेलते हुए उनके शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व कौशल को ध्यान में रखते हुए किया है.’
राशिद खान अभी आईसीसी टी20 गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कप्तान बनाए जाने के फैसले पर कहा कि देश के लिए काम करना गौरव की बात है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरा यह मानना रहा है कि एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी उसकी टीम होती है. अफगानिस्तान ने ही मुझे राशिद खान नाम दिया है और यह मेरी ड्यूटी है कि अब मैं अपने देश और टीम की सेवा करूं. इस भरोसे और मुझमें विश्वास करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया. यह एक सपने जैसा सफर रहा है और मेरे चाहने वालों का समर्थन ही इसकी वजह है.’

वैसे राशिद पहले अफगानिस्तान की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की अगुआई करने से इनकार करते हुए कह चुके हैं कि उनका मानना है कि नेतृत्वकर्ता की तुलना में एक खिलाड़ी के रूप में वह अधिक उपयोगी हैं. 22 साल के राशिद को जुलाई 2019 में सभी फॉर्मेट में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अफगानिस्तान की हार के बाद दिसंबर में असगर अफगान ने उनकी जगह ली थी. टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप बी में अफगानिस्तान को इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. बाकी दो टीमें क्वालीफायर के जरिए आएंगी. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद 2021 टी20 विश्व कप को हाल ही में भारत की जगह यूएई कराने का फैसला किया गया था.

Related Articles

Back to top button