नई दिल्ली/दि.5- भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में है. सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. इस बीच, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वह आइसोलेशन में हैं. शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, भरत अरूण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का पिछली शाम को फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था. इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है और यह लोग टीम होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे. बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे बताया, ‘टीम के बाकी सदस्यों का भी फ्लो टेस्ट किया गया. टीम के सदस्यों के दो फ्लो टेस्ट किए गए- एक बीती रात को और एक सुबह. जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है उनको ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर जाने की मंजूरी दी है.’ मैच की बात करें तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. उसने तीसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए. उसकी लीड 171 रनों की हो चुकी है. विराट कोहली 22 और रवींद्र जडेजा 9 रन पर नाबाद हैं. ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 127 रनों की पारी खेली. ये उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक है. भारत के बाहर उनकी ये पहली सेंचुरी है. इसके अलावा केएल राहुल ने 46 और चेतेश्वर पुजारा 61 रनों की पारी खेली. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का पहला मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था. लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने जीता था. जबकि लीड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के नाम रहा था.