नई दिल्ली/दि.१- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दल के सभी 13 सदस्य कोविड-19 के नवीनतम परीक्षण में नेगेटिव आए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम के सीईओ केएस विश्वनाथन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पिछले हफ्ते की शुरुआत में हुए कोविड परीक्षण में ये सभी पॉजिटिव पाए गए थे.
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और भारत ए के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ उन 13 लोगों में शामिल थे जो कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए थे और 14 दिन के पृथकवास से गुजर रहे हैं. सोमवार को हुए परीक्षण में ये सभी नेगेटिव आए हैं. विश्वनाथन ने दुबई से बताया, सभी 13 सदस्य कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं. गुरुवार, तीन सितंबर को उनका एक और परीक्षण होगा. शुक्रवार, चार सितंबर से ट्रेनिंग शुरू करने की संभावना है.
उन्होंने कहा, ”दीपक और रुतुराज 14 दिन का पृथकवास पूरा करेंगे और नियमों के अनुसार नेगेटिव पाए जाने के बाद ट्रेनिंग से जुड़ेंगे. आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस टी20 लीग का आयोजन यूएई में किया जा रहा है. ये नतीजे आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक के लिए राहत की खबर है.