खेल

आईपीएल से पूर्व रिटेन व रिलीज का दौर शुरू

  • सीएसके टीम से हरभजन सिंह, जाधव, विजय और चावला बाहर

  • आईपीएल के 14वें सीरीज का ऑक्शन फरवरी में

नई दिल्ली/दि.२० – आईपीएल के 14वें सीरीज का ऑक्शन फरवरी में होना है. उससे पहले फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए अपने खिलाडिय़ों को रिटेन या रिलीज कर रही है. जहां एक ओर हरभजन का सफर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खत्म हो गया है. वहीं सुरेश रैना का भी इस साल चेन्नई के लिए खेलना संदिग्ध था. हालांकि अब पूरी स्थिति साफ हो गई है.
पिछले साल आईपीएल से सुरेश रैना ने अपना नाम वापस ले लिया था. कोरोना की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया था और सुरेश रैना अचानक ही टीम को छोड़कर वापस भारत लौट आए थे.
सुरेश रैना ने कहा था कि कुछ निजी कारणों की वजह से वो नहीं खेल पाएंगे. लेकिन उनके भारत लौटने के बाद कई तरह की खबरें आई थी, जिससे उनका इस साल सीएसके के लिए खेलना मुश्किल लग रहा था. हालांकि अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है. सीएसके ने इस बात पर मोहर लगा दी है और इस साल वो सुरेश रैना को रिटेन कर रहे हैं. वहीं इस साल एमएस धोनी टीम की कप्तानी करेंगे.
बता दें कि सुरेश रैना सीएसके के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने सीएसके के लिए 164 मैचों में 4,527 रन बनाए हैं.
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा. खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा. शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स… दो शानदार साल… ऑल द बेस्ट. हरभजन के अलावा केदार जाधव, मुरली विजय और पियूष चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ को लगा बड़ा झटका

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के लिए स्टीव स्मिथ को रिटेन नहीं किया है. उन्होंने इस ऑस्ट्रेलिया कप्तान को रिलीज कर दिया है. आईपीएल के 13वें सीरीज में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेवल में सबसे आखिर में रही थी. ऐसे में इस साल ये टीम एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी.
पिछले सीरीज में स्मिथ की कप्तानी और बल्लेबाजी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी. उन्होंने खेले गए 14 मुकाबलों में 131 के स्ट्राइक रेट के साथ 311 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं.
टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई. आईपीएल 2018 से पहले रॉयल्स ने सिर्फ स्मिथ को टीम में बरकरार रखा था और 12.5 करोड़ रूपये का करार किया था. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुई श्रृंखला में स्मिथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इस वजह से इस साल राजस्थान रॉयल्स ने ये फैसला लिया है कि टीम की कप्तानी किसी और को सौंपी जाएगी.
आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन ने अपने धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है। वहीं टीम ने कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल समेत 16 खिलाडयि़ों को रिटेन किया है। पंजाब द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी – केएल राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पुरन, मोहम्मद शमी, क्रिस जोर्डन, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई, प्रभसिमरन सिंह, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुर्गन अश्विन, इशान पोरल, हरप्रीत सिंह

आरसीबी ने क्रिस मॉरिस और एरॉन फिंच को किया रिलीज

आईपीएल 2021 के लिए आरसीबी ने अपने रिटेन खिलाडयि़ों की लिस्ट जारी कर दी है. इस टीम ने कुल 12 खिलाडयि़ों को रिटेन किया है जिसमें विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाडयि़ों का नाम शामिल है, वहीं टीम ने क्रिस मॉरिस और एरॉन फिंच जैसे विदेश धाकड़ खिलाडियों को रिलीज कर दिया है.
आईपीएल 2021 के लिए आरसीबी ने रिटेन किए ये 12 खिलाड़ी – विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जैम्पा, शहबाज अहमद, जोश फीलिप, केन रिचर्डसन, पवन देश पांडे का समावेश है.
वहीं इन खिलाडियों को आरसीबी ने किया रिलीज किया है. इनमें मोइन अली, शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, डेल स्टेन (उपलब्ध नहीं है), इसुरु उदाना, उमेश यादव का समावेश है.

सनराइजर्स हैद्राबाद टीम ने २२ खिलाडियों को किया रिटेन

आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने रिटेन खिलाडयि़ों की सूची जारी कर दी है. टीम ने कुल 22 खिलाडिय़ों को अपने साथ बनाए रखा है जिसमें डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन के साथ टी नटराजन, मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाडिय़ों का नाम भी शामिल हैं.
इन 22 खिलाडियों को हैदराबाद ने रिटेन किया है. इनमें डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रीयम गर्ग, विराट सिंह, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवास्तव गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, शॉन मार्श, जेसन होल्डर, अभीषेक शर्मा, मोहम्मद समद, भुवनेश्वर शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप सिंह, खलील अहमद, सिद्धार्त कौल, बिसल थंपी और शहबाज नदीम का समावेश है.

एमआई ने लसिथ मंलिगा को किया रिलीज

मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को रिलीज़ कर दिया है. हालांकि वे फ्रेंचाइज़ी के पर्याय बन गए और प्रशंसकों ने उनकी अद्भुत गेंदबाजी एक्शन और निश्चित रूप से उनके हेयर स्टाइल के लिए उन्हें प्यार किया. जिससे एक युग समाप्त हो गया. मुंबई इंडियंस में रिटेन खिलाड़ी है. इनमें रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डिकॉक, अनमोलप्रीत सिंह, आदित्य तारे, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, राहुल चाहर और अनुकूल रॉय का समावेश है. जबकि एमआई ने लसित मलिंगा, नाथन कूल्टर नाइल, मिचेल मैक्लेघन, रदरफोर्ड, जेम्स पैटिंस, दिग्विजय, प्रिंस बलवंत को रिलीज कर दिया है.

Related Articles

Back to top button