खेल

विराट कोहली की मेहनत के मुरीद हुए शाहिद अफरीदी, सबके सामने की तारीफ

नई दिल्ली/दि. 6 – विराट कोहली किस स्तर के बल्लेबाज हैं वो पूरी दुनिया जानती हैं. अपनी क्लास बल्लेबाजी से वह साबित कर चुके हैं कि वह किसी भी पिच पर रन कर सकते हैं. कोई भी गेंदबाज उन पर हावी नहीं हो सकता. वह हर मौके, हर माहौल में अपनी बल्लेबाजी का लोह मनवा चुके हैं. कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं उसके पीछे की कहानी अलग है. मैच में दमदार प्रदर्शन करने से पहले वह अभ्यास में जो पसीना बहाते हैं उसी का नतीजा है कि वह इतने सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. पूरी दुनिया उनकी तारीफ करती है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी कोहली की जमकर तारीफ की है और बताया है कि वह क्योंकि आज की क्रिकेट की दुनिया के बादशाह हैं.
अफरीदी ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया है कि कोहली क्यों महान खिलाड़ी हैं. दरअसल विराट कोहली ने अपने नेट अभ्यास का एक वीडियो ट्वीट किया था और इस पर अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपने अभ्यास का वीडियो ट्वीट किया. अफरीदी ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, “इस बल्लेबाज को देखना मजेदार है. महान खिलाड़ी हमेशा अभ्यास में अपना 100 फीसदी देते हैं.”

कोहली की आरसीबी ने आईपीएल-2021 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. वह लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है और ऐसा पहली बार किया है. विराट की आरसीबी ने अभी तक एक भी बार आईपीएल नहीं जीता है और उनकी कोशिश इस बार टीम को खिताब दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे क्योंकि ये आईपीएल उनका आरसीबी में बतौर कप्तान उनका आखिरी आईपीएल होगा. कोहली ने बता दिया है कि वह इस सीजन के बाद आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे. इसलिए वे चाहेंगे कि वह इस बार अपनी टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाएं. कोहली 2013 से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन एक भी बार खिताब नहीं जीत सके. कोहली ने आईपीएल में अभी तक 205 मैच खेले हैं 6235 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में अभी तक पांच शतक और 42 अर्धशतक जमा चुके हैं.
आरसीबी की कप्तानी छोड़ने से पहले ही कोहली ने बता दिया था कि वह टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने इसके पीछे का कारण वर्कलोड को बताया था. वह हालांकि वनडे और टेस्ट में टीम की कप्तानी जारी रखेंगे.

Related Articles

Back to top button