अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

लोकाभिमुख प्रशासन चलाने के लिए क्रीडा स्पर्धा महत्वपूर्ण

विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय का प्रतिपादन

* विभागीय राजस्व क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धा का किया उद्घाटन
अमरावती/दि.17– शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों के लिए नियमित विविध क्रीडा स्पर्धा होनी चाहिए. ऐसी स्पर्धाओं की माध्यम से अधिकारी व कर्मचारियों में समन्वय की भावना निर्माण होती हैं. स्पर्धा के आयोजन से अधिकारी और कर्मचारियों के दैनंदिन प्रशासकीय काम का तणाव दूर होकर लोकाभिमुख प्रशासन चलाने में सहायता होती हैं, ऐसा प्रतिपादन विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने शुक्रवार को यहां किया. विभागीय राजस्व क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धा उत्साह के साथ संपन्न होने का विश्वास व्यक्त कर स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए विभागीय आयुक्त ने सभी को शुभेच्छा दी.

शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों के लिए स्थानीय विभागीय क्रीडा संकुल में आयोजित विभागीय राजस्व क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धा 2023-24 का शुक्रवार 16 फरवरी को विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय के हाथों दीप प्रज्वलन व क्रीडा ज्योत जलाकर किया गया. इस अवसर पर वह बोल रही थी. उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, विशेष पुलिस महानिरीक्षक आर. एल. पोकले, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, उपायुक्त संजय पवार, गजेंद्र बावने, रमेश आडे, संतोष कवडे, हर्षल चौधरी, प्रबोधिनी के संचालक अजय लहाने, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, सहायक आयुक्त श्यामकांत मस्के, राजू फडके, वैशाली पाथरे, क्रीडा व युवा सेवा विभाग के उपसंचालक विजय संतान सहित संभाग के उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला क्रीडा अधिकारी और पांचो जिलो के राजस्व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के शुरुआत में पांचो जिलों के खिलाडियों का पथ संचलन होकर मानवंदना दी गई. पश्चात बुलिदान राठी मूकबधीर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा श्रीराम भक्ती पर नृत्य और हेमंत नृत्य कला मंदिर के कलाकारों की तरफ शिवस्तुति नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया. विद्यार्थियों के शानदार नृत्य ने उपस्थितों का दिल जीत लिया. इस अवसर पर विभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम द्वारा पथसंचलन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मान्यवरों ने उनका अभिनंदन किया. विभागीय राजस्व क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धा का 16 से 18 फरवरी तक तीन दिवसीय आयोजन किया गया हैं. इसमें पांचो जिले के राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी खिलाडी के रुप में शामिल हुए हैं. क्रीडा स्पर्धा दिन में और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं. क्रीडा स्पर्धा में खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, थ्रो बॉल, रिंग टेनिस, क्रिकेट, गोला फेक, थाली फेक, रनिंग, जल्द चलना, कैरम आदि खेल का समावेश हैं. स्पर्धा की नियमावली तैयार की गई हैं. स्पर्धा शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए व्यवस्थापक, संपर्क अधिकारी और अंपायरों की नियुक्ति की गई हैं. स्पर्धा में शामिल खिलाडियों के लिए भोजन व निवास की व्यवस्था की गई हैं. 18 फरवरी को स्पर्धा के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएगे, ऐसी जानकारी अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे ने दी हैं.

Related Articles

Back to top button