खेल

लंका प्रीमियर लीग 21 नवंबर तक के लिए स्थगित

कोलंबो/दि.३० – श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को पहली लंका प्रीमियर लीग को 21 नवंबर तक स्थगित कर दिया. जिससे कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को श्रीलंका सरकार के क्वारंटीन नियमों को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए. इस टी20 टूर्नामेंट को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 नवंबर को शुरू होना था लेकिन बदलाव के बाद अब यह 21 नवंबर से शुरू होगा. एक अक्टूबर को होने वाला खिलाडिय़ों का ड्राफ्ट भी अब 9 अक्टूबर को होगा.एलपीएल के टूर्नामेंट निदेशक रेविन विक्रमारत्ने ने कहा, ‘आईपीएल 10 नवंबर तक चलेगा, हमने सोचा कि आईपीएल में खेल रहे उन खिलाडिय़ों को समय दिया जाए जो एलपीएल में खेलना चाहते हैं.’यूएई में चल रहे आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को होगा. आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के टॉप खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं.यह दूसरी बार है जब एलपीएल के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. शुरुआत में इसका आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. यह टूर्नामेंट श्रीलंका में तीन अंतरराष्ट्रीय स्थलों रनगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस 15 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे. 5 टीमों कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना जिले के नाम पर हैं.

Related Articles

Back to top button