अमरावतीखेल

एडीसीडीए फार्मा क्रिकेट में श्रीकृपा मास्टर्स चैम्पियन

राधीका लाइफ सेवर उप विजेता

* धीरज देशमुख बने मैन ऑफ दी मैच व सीरीज
अमरावती/दि.12– केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के दशहरा मैदान में एडीसीडीए फार्मा क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था. इस लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमें श्रीकृपा मास्टर्स की टीम चैम्पियन रही.
राधिका लाईफ सेवर्स और श्रीकृपा मास्टर्स के बीच हुए अंतिम मुकाबले में श्रीकृपा मास्टर्स ने जीत दर्ज कर इस वर्ष का एडीसीडीए चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया. टीम के कप्तान धीरज देशमुख की सूझबूझ, बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी की बदौलत यह टीम विजेता रही. श्रीकृपा मास्टर्स ने 41 रनों से जीत हासिल की. तथा राधिका सेवर की टीम विजेता रही.

मैन ऑफ दी मैच तथा मैन ऑफ दी टूर्नामेंट का खिताब भी विजेता टीम के कप्तान धीरज देशमुख के नाम रहा. बेस्ट बॉलर के रूप में शेख मोहसीन, बेस्ट फिल्डर आशीष जैन, एमजिंग प्लेयर का खिताब आदिल और आयुष सोनटक्के को तथा बेस्ट कॉमेंट्रेटर का खिताब गोविंद गुप्ता तथा दीपक नत्थानी को प्राप्त हुआ. यहां बतादें कि, विगत 24 फरवरी से शहर के दशहरा मैदान पर एडीसीडीए फार्मा क्रिकेट लीग का आयोजन जारी था. गायत्री मेडिसर्ज तथा एडीसीडीए के संयुक्त तत्वावधान में मुकाबला खेला गया. मैच में सर्वाधिक चौके अनूप बूब ने जबकि सर्वाधिक सिक्सर धीरज देशमुख ने लगाए. निसार अहमद ने इस टूर्नामेंट में लाँगेस्ट सिक्सर लगाया. इस टूर्नामेंट के तीसरे पायदान के लिए शनिवार को हुए मुकाबले में एसएएस ने जीत दर्ज की.

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ मालाणी, सचिव राजा नानवाणी, जोन अध्यक्ष संजय बोबडे, महाराष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण देशमुख, जोन कार्यकारिणी सदस्य दीपक सोमैया, अमरावती कार्यकारिणी सदस्य रणजीत मोझरीकर, ललित राठी, कविता लोढे, विजय खत्री, प्रकाश बनारसे, तौसिफभाई, साबिरभाई, तनवीर पटेल, दीपक नत्थानी, कोषाध्यक्ष तुषार कासट, उपाध्यक्ष मनोज डफले, शहर उपाध्यक्ष अनिल टाले, सहसचिव विवेक कालबांडे, संगठन सचिव सागर आंडे, नंदकिशोर भुसारी, क्रीडा समिति उपप्रमुख रितेश बूब, मुख्य अतिथि विलास मराठे, वरिष्ठ केमिस्ट ठाकुरदास मालाणी, सुनील चिमोटे, धीरेंद्र अग्रवाल, सुरेश जैन, संतोष कासट, राजेंद्र नवाथे, हरिभाउ लोंढे, गजू कडू, गोपाल खेतान, भरत अग्रवाल समेत प्रांजल राउत, योगेश देशमुख, सचिन रहाटे, गौरव राउत, अनंत अग्रवाल, श्रीकांत नवाथे, पवन नानवाणी, एजाजभाई, इमरानभाई, अतिक भाई, निसार भाई, अमित झांबानी, विरल कोठारी आदि उपस्थित रहे.

* बेहद सफल रहा उपक्रम
अमरावती केमिस्ट समिति का यह दूसरा उपक्रम बेहद सफल रहा. इसकी सफलता पर असोसिएशन की ओर से सचिव राजा नानवानी ने सभी का सत्कार कर आभार माना. तथा भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया. सचिव राजा नानवाणी ने बताया कि, अगले महीने में कैरम, बैडमिंटन और शतरंज इन खेलों का आयोजन किया जाएगा. उपस्थितों का आभार जोन कार्यकारिणी सदस्य दीपक सोमैया ने माना.

Related Articles

Back to top button