खेल

कोरोना की चपेट में आए स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल फुटबॉल संघ पुष्टि की

पुर्तगाल/दि.१३– फुटबॉल फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने आधिकारिक बयान में लिखा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय टीम के साथ प्रशिक्षण से रिहा कर दिया गया था, इसलिए वह स्वीडन के खिलाफ नहीं खेलेंगे. महासंघ ने कहा कि रोनाल्डो को कोई लक्षण नहीं हैं और वह ठीक हैं.
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रोनाल्डो को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ेगा. उन्हें बुधवार को स्वीडन के खिलाफ पुर्तगाल के नेशन्स लीग मैच से बाहर कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button