खेल

दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद बोले सुरेश रैना

15-20 रन और बनाते तो बेहतर होता

मुंबई/दि. ११ – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शनिवार को अर्धशतक लगाकर शानदार वापसी करने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी टीम को और 20 रन बनाने की जरूरत थी. रैना ने इस मैच में 54 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. दिल्ली ने इसी के साथ सीजन में जीत से आगाज किया.

चेन्नई फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर जारी वीडियो में रैना ने कहा, ‘मैच को हारना थोड़ा निराशाजनक रहा, यह और बेहतर हो सकता था लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि यह वापसी करने के बारे में है. अगर हम और 15-20 रन बनाते तो बेहतर होता. मुझे लगता है कि हमने बीच के ओवरों में बेहतर गेंदबाजी की. अगले कुछ दिनों में हमारे पास कुछ अच्छे अभ्यास सत्र में भाग लेना का मौका होगा जहां हम सुधार करने के बारे में सीख सकते हैं.’
यूएई में खेले गए आईपीएल के पिछले सीजन से बाहर रहे रैना ने कहा कि उन्होंने पीले रंग की जर्सी में वापसी का लुत्फ उठाया. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘महेन्द्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वापसी करना शानदार लगता है. ऐसी टीम के लिए योगदान करना हमेशा अच्छा होता है जिसने खिलाड़ियों के लिए काफी कुछ किया हो. पीले रंग की जर्सी में वापसी करना हमेशा शानदार रहा है. यह गर्व की बात है.’
इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 36 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए. अब चेन्नई को 16 अप्रैल को अपने अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना करना है.

Related Articles

Back to top button