खेल

भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद सूर्यकुमार यादव को विदेशी टीम के लिए खेलने का मिला ऑफर

स्कॉट स्टायरिस का ट्वीट वायरल

नई दिल्ली/दि.२९ – आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार यदव ने अकेले दम पर तूफानी बल्लेबाजी कर मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी. आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार ने शानदार 79 रन बनाए और मुंबई को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन वापस लौटे. सूर्यकुमार यदव की पारी ने फैन्स का दिल जीता ही बल्कि पूर्व विदेशी क्रिकेटरों का दिल भी जीत लिया है. आरसीबी के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मुंबई के इस बल्लेबाज की शानदार पारी के देखकर न्यूजीलैंड पूर्व स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट किया जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल स्कॉट स्टायरिस ने अपने ट्वीट में सूर्यकुमार यादव को विदेशी टीम के लिए इंटरनेशॉनल मैच खेलने के लिए कहा है. अपने ट्वीट में स्कॉट स्टायरिस ने लिखा, यदि सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने चाहते हैं तो वह विदेश का रुख कर सकते हैं. स्टायरिस की ट्वीट की चर्चा खूब हो रही है. फैन्स जमकर स्टायरिस के ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाप आगाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है जिससे हर कोई हैरान है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि जिस बल्लेबाज ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया है उसे किस वजह से नेशनल टीम में मौका नहीं मिल रहा है. बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान सूर्यकुमार अपने रंग में ही दिखाई दिए. उन्होंने जब अर्धशतक जमाया तो इसका जश्न बेहद ही गंभीरता से मनाया. इतना ही नहीं रोहित शर्मा का एक पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया था.

Related Articles

Back to top button