अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

शिक्षा के साथ क्रीड़ा के क्षेत्र को भी प्रोत्साहित करनेवाले शख्स सैयद आसिफ हुसेन

सलीम मिरावाले ने की सराहना

अमरावती/दि.16-पश्चिम क्षेत्र के शिक्षण महर्षि उर्दू एजुकेशन असोसिएशन के चेयरमैन सैयद आसिफ हुसेन ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण के साथ साथ उन्हें क्रीड़ा के क्षेत्र में भी प्रवृत्त करने के लिए समय समय पर खेलो का आयोजन किया हैं. शिक्षा के साथ-साथ क्रीडा क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने वाले शख्स सैयद आसिफ हुसेन है, यह बात सलीम मिरावाले ने कही. उन्होंने सैयद आसिफ हुसेन के कार्यों की सराहना की.

प्रति वर्ष हॉकी के कई टूर्नामेंट्स एवं मिनी आईपीएल के आयोजन वे करते है, जिसमें आकर्षक इनामों की बौछार की जाती हैं, इसी तर्ज पर इस बार सरकार ऑल इंडिया हॉकी चैलेंजिंग कप का आयोजन किया गया. जिसमें अनेक राज्यो के बेहतरीन खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस टूर्नामेंट में उर्दू एजुकेशन असोसिएशन के चेयरमैन सैयद आसिफ हुसेन के तरफ से नकद इनामी राशि के रूप में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय 50 हजार और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपए रखा गया. साथ ही सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नकद राशि भी प्रदान की जाने वाली हैं. उसी तरह असोसिएशन उर्दू हाईस्कूल के मुख्याध्यापक हामिद शद्दा के तरफ से आकर्षक ट्राफी प्रदान की जाने वाली हैं. इस टूर्नामेंट के रेफरी के रूप में साउथ-ईस्ट रेलवे के राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश बिहारी को आमंत्रित किया गया हैं. हॉकी का अमरावती वासियों में इतना आकर्षण हैं कि पश्चिमी क्षेत्र के वलगांव रोड के डिप्टी ग्राउंड में हजारों दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा. अमरावती में अधिकारियों,खिलाड़ियों एवम उत्कृष्ट कामगिरी करने वाले मान्यवरों का हम साथ साथ हैं ग्रुप की ओर से सत्कार किया जाता हैं. इस ग्रुप में अमरावती विभागीय क्रीड़ा व सेवा के सहायक संचालक विजयकुमार संतान, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, इरफान अथर अली, सलीम मिरावाले, एड.डॉ. मनीष सिरसाठ व कैरियर पॉइंट अकादमी के संचालक दीपक धुरंधर सहित अमोल पाटिल का समावेश है. ग्रुप की ओर से हेलो कॉर्नर के संचालक इरफान अथर अली एवम सोशल मीडिया एक्टीव्हिस्ट सलीमभाई मिरावाले द्वारा उर्दू एजुकेशन असोसिएशन के चेयरमैन सैयद आसिफ हुसेन का शॉल व पुष्पहार द्वारा सत्कार किया गया. इस मौके पर मंच पर हमीद शद्दा,हेलो कॉर्नर के संचालक इरफान अथर अली,सलीम मिरावाले,अफसर बेग सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button