खेल

हालात सही रहे, तभी हो टी-२० वर्ल्ड कप का आयोजन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी अपनी राय

नई दिल्ली/दि.7  – कोरोनावायरस के कारण भारत में हो रहे आईपीएल 2021 सीजन को रोकना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीच सीजन में ही अनिश्चितकाल के लिए टूर्नामेंट को स्थगित किया, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर पड़ता दिख रहा है. आईसीसी भले ही इस बारे में जून पर फैसला लेने की बात कर रहा हो, लेकिन इसको लेकर अब खिलाड़ियों ने भी अपनी राय जाहिर करनी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस मुद्दे पर कहा है कि अगर भारत में हालात सही नहीं हुए, तो टूर्नामेंट का आयोजन कहीं और किया जाना चाहिए. कमिंस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे और फिलहाल अपने ऑस्ट्रेलियाई साथियों के साथ मालदीव में हैं.
क्चष्टष्टढ्ढ की ओर से आईपीएल 2021 के लिए बनाए गए सुरक्षित बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के मामले आए थे. इसके चलते खिलाड़ियों में दहशत होने लगी थी. वहीं साथ ही भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने भी टूर्नामेंट में शामिल रहे विदेशी खिलाड़ियों को खास तौर पर परेशान किया. पैट कमिंस भी ऐसी ही खिलाड़ियों में से थे, जिन्होंने भारत की मदद के लिए 50 हजार डॉलर का दान दिया था.आईपीएल को भले ही स्थगित कर दिया गया है, लेकिन नजरें अब वर्ल्ड कप पर है. भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है. हालांकि, अब ये इस बात पर निर्भर करता है कि आने वाले दिनों में देश में कोरोना की क्या स्थिति होती है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इस बारे में साफ किया है कि हालात को देखने के बाद ही फैसला लिया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द एज’ से बात करते हुए कमिंस ने कहा,यदि यह भारतीय संसाधनों पर भारी पड़ता है या वहां इसका आयोजन करना सुरक्षित नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि फिर इसे वहां आयोजित करना सही होगा. यह पहला सवाल है जिसका उत्तर देने की जरूरत है. संभवतर्‍ अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. अभी इसमें छह महीने का समय है. क्रिकेट अधिकारियों के लिये यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि वह भारत सरकार से बात करके यह देखे कि भारतीय लोगों के लिये सबसे अच्छा क्या है.
कमिंस ने इस बार भारत में आईपीएल आयोजित किए जाने के सवाल पर कहा कि आयोजकों ने बेहतर सलाह के बाद ही भारत में ही मेजबानी का फैसला लिया होगा. उन्होंने कहा, पिछले साल यूएई में आईपीएल का आयोजन शानदार रहा लेकिन लाखों लोगों का मानना था कि इसे इस बार भारत में खेला जाना चाहिए. इसलिए आप क्या करते हैं. आपको दोनों पक्ष देखने होते हैं. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ संभावित सलाह लेने के बाद टूर्नामेंट आयोजित किया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने फिलहाल दोनों टूर्नामेंटों को लेकर चिंता बढ़ी हुई है. बोर्ड आईपीएल को पूरा करने के लिए बेहतर विंडो की तलाश कर रहा है. इस दिशा में फिलहाल अभी कोई सफलता नहीं मिली है. इंग्लैंड की कुछ काउंटी क्लबों और श्रीलंका ने टूर्नामेंट को आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है. वहीं वर्ल्ड कप को लेकर भी बोर्ड को इस मसले को सुलझाने की समस्या है.

Related Articles

Back to top button