
अमरावती २९ – अमरावती स्किल ग्रोथ अकैडमी की ओर से टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट यहां पर आयोजित किया गया सैफिया स्कूल ग्राउंड पर डे नाइट चल रहे इस टूर्नामेंट में आज पहला मुकाबला सोफिया फाइटर वर्सेस फ्रेंड्स नाइट राइडर इन के बीच खेला गया जिसमें सोफिया फाइटर ने शानदार जीत हासिल की दूसरा मेराज खान पठान की डायमंड वारियर्स और पैराडाइज अस्टर के बीच खेला गया जिसमें डायमंड वॉरियर्स ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
तीसरा मुकाबला यूटीए वारियर्स और शम्स राइडर के बीच में हुआ जिसमें यूटीए ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की चौथा मुकाबला फ्रेंड्स नाइट राइडर और अमरावती मित्र परिवार के बीच खेला गया इस कड़े मुकाबले में फ्रेंड्स ने पहली बार जीत दर्ज की उसके बाद में कल खेले जाने वाले मुकाबलों में डायमंड वारियर्स वर्सेस यूटीए वारियर्स, डायमंड वारियर्स वर्सेस शम्स राइडर, और अमरावती मित्र परिवार बीच खेला जाएगा। दोनों गुरूप मे से दो टिम सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेंगे और सेमीफाइनल, फाइनल मुकाबले रविवार को शाम में खेले जायेंगे।