टीम इंडिया बनी ICC टूर्नामेंट्स की शहंशाह
10वीं बार फाइनल में जगह बनाकर बड़ी-बड़ी टीमों को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली/दि.६ –भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बना ली है. विराट कोहली की टीम ने इंग्लैंड को अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट में पारी और 25 रन से हराकर फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत तय की. जून में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने की संभावना है. भारत को फाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट को ड्रॉ कराने की जरूरत थी. लेकिन जीत के जरिए टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका को टॉप किया. भारत ने 17 में से 12 टेस्ट जीते, चार हारे और एक ड्रॉ कराया. उसने 72.2 प्रतिशत अंक के साथ फाइनल में जगह बनाई.आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाते ही भारतीय टीम ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. उसने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली. भारत 10वीं बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. इसके तहत उसने तीन बार 1983, 2003 और 2011 में वर्ल्ड कप फाइनल खेला. 2001, 2002, 2013 और 2017 में उसने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला. इसके अलावा उसने 2007 और 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. अब उसने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल 10वीं बार खेलने का हक पाया है. भारत ने अभी तक नौ में से पांच बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल जीते हैं. सबसे पहले 1983 में वर्ल्ड कप जीता. फिर 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता रहा, 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. 2011 का वर्ल्ड कप जीता और 2013 में फिर से चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं 2001 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वर्ल्ड कप, 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत का आईसीसी टूर्नामेंट से एक विशेष कनेक्शन भी है. भारत ने आईसीसी के तीन टूर्नामेंट में पहली बार में ही फाइनल खेला है. ये टूर्नामेंट हैं चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और अब टेस्ट चैंपियनशिप. इन तीनों के पहले टूर्नामेंट में ही भारत फाइनल में पहुंच गया. मजेदार बात यह भी है कि 2001 की चैंपियंस ट्रॉफी की तरह इस बार भी उसका सामना न्यूजीलैंड से ही होगा. अगर कप्तानों की बात की जाए तो भारत ने दूसरी बार विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. उनके नेतृत्व में भारत ने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था. भारत ने सबसे ज्यादा चार बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले. इसके तहत 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2014 टी20 वर्ल्ड कप आता है. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने तीन फाइनल खेले. 2001 चैंपियंस ट्रॉफी, 2002 चैंपियंस ट्रॉफी और 2003 वर्ल्ड कप. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 10 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं. वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड ने आठ-आठ और श्रीलंका ने सात बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं.