दुबई/दि.२३– इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13 वें सीजऩ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में पहले नंबर पर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली पांच विकेट की हार उनकी टीम के लिए चिंता वाली बात नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2020 में अब तक 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है. वहीं दिल्ली को अपना अगला मुकाबला कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.
कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले रबाडा ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि पंजाब के खिलाफ मिली हार टीम के लिए आंखें खोलने वाली बात है. यह केवल एक हार है, इसलिए इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है और हम वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें यह देखना होगा कि हमसे कहां गलती हुई थी, जिसे हमें सही करना होगा. हमने खेल और उस क्षेत्र के बारे में भी बात की है, जहां हम सुधार कर सकते हैं.
रबाडा ने आगे कहा कि हार मिली सकती है और इसलिए यह केवल वापसी करने और अगले मैच के लिए तैयार होने के बारे में है. हमने जो गलत किया है और सही किया है, उसकी पहचान करने के लिए, हमें बस कुछ मामूली समायोजन करने की आवश्यकता है.
तेज़ गेंदबाज़ रबाडा इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडिय़ों की सूची में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में एब तक 10 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. यह पूछे जाने पर कि उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण इस बार टीम खिताब जीत सकती है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह पूरी टीम का सामूहिक प्रदर्शन है. देखिए, हमने अब तक जितने भी मैच खेले हैं, उनमें सात अलग-अलग मैन ऑफ द मैच अवार्ड हैं. हमारी टीम में बहुत सारे मैच विजेता हैं, इसलिए यह दशार्ता है कि हम सभी जीतने के लिए भूखे हैं.
इस तेज़ गेंदबाज़ ने आगे कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे विकेट मिल रही है. लेकिन हर कोई टीम में योगदान दे रहा है. सभी गेंदबाजों, बल्लेबाजों और यहां तक कि फील्डरों ने भी हमारे अच्छे प्रदर्शन में योगदान दिया है.