दुबई/दि.२० – आईपीएल का मौजूदा सीजन आधे से भी ज्यादा सफर तय कर चुका है. जहां अब तक कुछ खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारी कीमत चुकाने के बाद भी अपने फ्रैंचाइजी के लिए वह नहीं कर पाए जिसकी उम्मीद उनसे थी. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले वह साल 2014 में भी केकेआर की ओर खेल चुके हैं. अब तक उन्होंने नौ मैच खेले हैं और 8.42 की औसत से केवल तीन विकेट हासिल किए हैं. हालांकि बल्ले से उन्होंने 126 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में रुपए में खरीदा था. मैक्सवेल ने अब तक नौ लीग मैचों में एक भी छक्का नहीं लगाया है. वह अब तक केवल 58 रन ही बना पाए हैं. वहीं अब तक केवल एक ही विकेट हासिल किया है. शेल्डन कॉटरेल अपनी विकेट सेलिब्रेशन और गेंदबाजी के कारण आईपीएल में जगह बनाने में कामयाब रहे. किंग्स इलेवन पंजाब ने स्विंग के किंग बनते जा रहे इस गेंदबाज को 8.5 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा. उन्होंने छह मैच खेले जिसमें केवल छह ही विकेट हासिल किए. वहीं हर ओवर में 8.8 के औसत से रन दिए. टीम ने उन्हें फिर बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं वह इस सीजन का सबसे महंगा ओवर भी डाल चुके हैं