अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

नप उर्दू विद्यालय में तीन दिवसीय खेल महोत्सव

विद्यार्थियों का दिखा उत्साह

* विजेताओं को किया सम्मानित

चांदूर बाजार/दि.2– स्थानीय सर सैय्यद अहेमद खान नगर परिषद उर्दू विद्यालय में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में कक्षा 6 वी से लेकर कक्षा 12 वी तक के विद्यार्थियों ने विविध स्पर्धा में हिस्सा लिया. विद्यालय में वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेनीक्वाईट, बैडमिंटन, दौड, स्लो साइकिलिंग, आनंद मेला, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, इन आऊट जैसे खेलों का आयोजन किया गया था. विद्यार्थियों में छिपे कलागुणों को बढावा देने और शारीरिक शिक्षा के महत्व को समझाने के मुख्य उद्देश्य से लिए गए इस महोत्सव में विद्यार्थियों का काफी उत्साह देखा गया. विविध स्पर्धा में विजेता टीम और विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ व मेडल, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों के लिए हमेशा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने की बात मुख्याध्यापक हाजी सज्जाद अहेमद खान ने कही. कार्यक्रम को सफल बनाने और विशेष योगदान देने में शाला के मुख्याध्यापक सज्जाद अहेमद खान, पर्यवेक्षक साजिद खान गौरी, क्रीडा शिक्षक इकबाल हुसैन, सहायक शिक्षक शेख इमाम, फिरोज खान, एजाज अहेमद, अकील अहेमद, शेख अनवर, अतीक मोहम्मद, शहाबुद्दीन, सै.कासीम, रूकसाना मॅडम, शाहीन परविन, वहीद जमा, शाहीन परविन ,अशफाक अली, नसरीन बानो, अतीक अहेमद, महजबीन खान, शहजाद अहेमद, रशिद शाह, जुनेद अहेमद, मोहसीन मोहम्मद, अंबरीन फिरदौस, इलियाज अहेमद, युनुस खान, शे.अजीम,जुल्फकार काजी, सागर वाघमारे, कर्मचारी आर.वी. खोटरे, मुन्नाभाई ने अपना योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button