खेल

T20 वर्ल्ड कप पर फैसले के लिए दिया 28 जून तक का वक्त

ICC ने मानी BCCI की बात

नई दिल्ली/दि. 1 – क्रिकेट की आलाकमान ICC ने BCCI की अपील मान ली है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने T20 वर्ल्ड कप पर अंतिम फैसला लेने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 28 जून तक का वक्त दे दिया है. 29 मई को हुई BCCI SGM में इस बात पर सहमति बनी थी, कि T20 वर्ल्ड कप पर फैसला करने के लिए ICC से थोड़े और वक्त की डिमांड की जाएगी. BCCI के आलाधिकारियों ने अपनी इसी बात को 1 जून की ICC मीटिंग में रखा, जिस पर उसे पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला है. T20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है. लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के आतंक से इस पर खतरा मंडराया हुआ है. इतना ही नहीं भारत में कोरोना के तीसरी लहर की भी खबर जोरों पर है, जो कि T20 वर्ल्ड कप के आयोजन में रोड़ा अटकाने वाला एक और बड़ा फैक्टर है. हालांकि, T20 वर्ल्ड कप को BCCI भारत से बाहर जाने देने के मूड में फिलहाल नहीं है. यही वजह है कि उसने ICC से आखिरी नतीजे पर पहुंचने के लिए थोड़ा वक्त मांगा है, जो कि उसे मिल भी चुका है.

  • BCCI को 28 जून तक का वक्त

1 जून को हुई ICC बोर्ड की मीटिंग में भारत की ओर से BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह हिस्सा लेने दुबई पहुंचे थे. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI को इस महीने का लगभग पूरा महीना T20 वर्ल्ड कप पर विचार करने को मिला है. इस दौरान भारतीय बोर्ड देश में हेल्थ से जुड़े डेवलपमेंट की समीक्षा करेगा. PTI को ICC से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि भारतीय बोर्ड को ICC ने 28 जून तक की मोहलत दी है. बोर्ड की अगली मीटिंग में BCCI को पूरे प्लान के साथ आने को कहा गया है. सूत्रों का ये भी कहना है कि अगर BCCI टूर्नामेंट को कराने में असमर्थ रहता है तो फिर इसे UAE शिफ्ट किया जाएगा, जहां 10 अक्टूबर को IPL 2021 अपने आखिरी अंजाम तक पहुंचेगा.

Related Articles

Back to top button