स्वास्थ्य रहने के लिए क्रीडा- कौशल्यपूरक जीवन शैली अपनाए
तीन दिवसीय भव्य राज्यस्तरीय व्हॉलीबाल मुकाबले का शानदार उद्घाटन
* विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन
अमरावती/दि.11– आज की मोबाइल संस्कृति के कारण युवा मैदानी खेल से दूर जाने लगा है. जिससे उनके शारीरिक व मानसिक अभिक्षमता पर विपरित परिणाम होने लगा है. क्रीडा कौशल्य के साथ बौध्दिक विकास तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए मैदानी खेल का होना आवश्यक है. केवल विजेता होने के लिए नही तथा व्यक्तिमत्व विकास के लिए व सुदृढ स्वास्थ्य के लिए क्रीडा- कौशल्यपूरक जीवनशैली को अपनाए, ऐसा आवाहन विधायक सुलभाताई खोडके ने किया है.
हर हर महादेव बहुउद्देशीय संस्था, नीलकंठ गणेशोत्सव मंडल न्यु हनुमान नगर, श्री इच्छापूर्ति गणेशोत्सव मंडल व श्रीरामकमल क्रीडा मंडल की ओर से महेंद्र कॉलनी समीप के नरेडी नगर स्थित वीर हनुमान क्रीडागणों में आयोजित तीन दिवसीय भव्य राज्यस्तरीय व्हॉलीबॉल मुकाबले का शानदार शुभारंभ अवसर पर उदघाटक के रूप में वे बोल रही थी.
इस अवसर पर विधायक महोदया ने मैदान पूजा करके तथा फीत काटकर व्हॉलीबॉल स्पर्धा का उद्घाटन किया. इस समय उन्होंने सभी खिलाडियों से संवाद साधकर सांघिक कामगिरी के बल पर विजेता बनने के लिए शुभकामना दी. आगे बोलते समय विधायक सुलभाताई खोडके ने कहा कि अमरावती क्रीडा क्षेत्र के मामले में प्रसिध्द है. इसलिए यहां पर अच्छी क्रीडा सुविधा उपलब्ध होने के लिए अपना हमेशा ही जोर रहा है. प्रभाग- प्रभाग में खुले मैदान को चेनलींग फेन्सिक कर उस स्थान पर ओपन जिम साकार की गई है . महिलाओें भी क्रीडा कौशल्य के विचार ग्रहण कर प्रभावी व निरोगी जीवन व्यतीत करे. ऐसा आवाहन महोदया ने किया. इस अवसर पर मंच पर विधायक सुलभाताई खोडके सहित यश खोडके, पूर्व नगरसेविका नीता राउत, मदन जयस्वाल, निनाद लांडे, अभिजीत इंगोले, मनपा प्रकाश मेश्राम आदि मान्यवर उपस्थित थे.