हाँगकाँग में ट्रैम्पोलियन जिम्नास्टिक एशियन चैम्पियनशीप
हव्याप्र मंडल के देव गुप्ता देश का करेंगे प्रतिनिधित्व
अमरावती/दि.10-भारतीय पारंपरिक और आधुनिक खेलों में प्रशिक्षण देकर आंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने वाले श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल ने अब तक आंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. अब इसमें खिलाड़ी देव गुप्ता भी जुड़ गए हैं. हांगकांग (चीन) में 11 से 12 मई तक छठी ट्रैम्पोलिन जिम्नास्टिक एशियन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए डोंबिवली – ठाणे मुंबई में एक आंतरराष्ट्रीय चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस चयन परीक्षा में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के अमरावती जिला एमेच्योर जिम्नास्टिक एसोसिएशन के एथलीट देव गुप्ता उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर आंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
देव गुप्ता की सफलता और उपलब्धियां सभी अमरावती निवासियों के लिए गर्व की बात है और देव और उनकी माताजी को श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के जिमनास्टिक हॉल में सम्मानित किया गया. मंडल सचिव और अमरावती जिला एमेच्योर जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव, महाराष्ट्र एमेच्योर जिमनास्टिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. माधुरी चेंडके और अमरावती जिला हौशी जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. रवीन्द्र खांडेकर की उपस्थिति में देव गुप्ता का सत्कार किया गया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं. देव गुप्ता की सफलता के लिए श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल जिम्नास्टिक विभाग के प्रमुख प्रो. आशीष हाटेकर, एनएस कोच सचिन कोठारे, अक्षय अवघाते, हेमा राजवैद्य आदि को प्रशिक्षण और सहयोग मिला.