दिल्ली और हैदराबाद के दो गेंदबाज आईपीएल से बाहर
भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा पूरे सीजन नहीं खेलेंगे
दुबई/दि.५- तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार आईपीएल-13 से बाहर. आईपीएल सीजन 13 में दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के स्पिनर अमित मिश्रा के बाद अब हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस सीजन से बाहर हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”भुवनेश्वर कुमार जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. यह संभवत: ग्रेड एक या दो की चोट है जिसका मतलब है कि वह कम से कम छह से आठ हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसके कारण संभवत: उन्हें भारत के आस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है.
आईपीएल 13 में दिल्ली ने अब तक अपने सिर्फ 4 ही मैच खेले हैं, लेकिन इसी बीच टीम के लिए बुरी खबर आ गई है. पहले जानकारी आई थी कि टीम के स्पिनर अमित मिश्रा उंगली के चोटिल होने की वजह से आज आरसीबी के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे, लेकिन अब वह पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं.
अमित मिश्रा को यह चोट शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगी थी. उनके चोटिल होने के बाद अब रविचंद्रन अश्विन पर जिम्मेदारी बढ़ सकती है, जो अपने पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे. हालांकि इसके बाद अश्विन ने वापसी कर ली थी.
मिश्रा के प्रबंधन कार्य को देखने वाली टीम के एक सूत्र ने बताया, ”मिश्रा अनामिका अंगुली (रिंग फिंगर) में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जाहिर है, यह बहुत ही निराशाजनक खबर है. वह दिल्ली कैपिटल्स की योजनाओं का अभिन्न अंग थे.
अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा ने अब तक 3 बार ये कारनामा किया है, जबकि युवराज सिंह (2) इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं. आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 16 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं.
अमित मिश्रा ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.34 की इकॉनमी से 160 शिकार किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3871 रन लुटाए हैं. मिश्रा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वह लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड 170 विकेट से सिर्फ 10 विकेट पीछे हैं.
अमित मिश्रा ने इस सत्र में तीन मैच खेले थे. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 रन देकर दो, केकेआर के खिलाफ 14 रन देकर एक विकेट लिए, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्हें सफलता नहीं मिली थी.