खेल

आईपीएल 2020 के लिए तैयार यूएई

रोशनी में नहाए दुबई और अबु धाबी के स्टेडियम इंडियन

 दुबई/दि.१६ – प्रीमियर लीग 2020(IPL – 2020) के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बहुप्रतीक्षित टी20 टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. उद्घाटन मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा.भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर दुबई और अबु धाबी के स्टेडियमों की तस्वीरें शेयर कीं. रोशनी में नहाए इन स्टेडियमों के विहंगम दृश्य देखते ही बन रहे हैं. दुबई और अबु धाबी में स्टेडियमों के क्या शानदार और लुभावने दृश्य हैं. वर्ष के बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट IPL2020 की मेजबानी करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात तैयार है. दुनिया तैयार है, और इसीलिए हम!
गौरतलब है कि आईपीएल के कुल 56 लीग मुकाबलों में दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24 मैच खेले जाएंगे, जबकि अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 20 मुकाबले होंगे.दूसरी तरफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 12 लीग मैच खेले जाएंगे. पिछले दिनों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शारजाह स्टेडियम का जायजा लिया था. गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल 2020 को यूएई में आयोजित किया जा रहा है और इस टी20 लीग की मेजबानी दुबई, अबु धाबी और शारजाह करेंगे.

#IPL2020

ipl_2020-amravati-mandal

 

ipl_2020-amravati-mandal

 

ipl_2020-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button