अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

अल्टीमेट वॉरियर्स ने जीता मेन्स, सुपर स्ट्राइकर एट ने जीता वूमेंस खिताब

आरजी क्लासेस प्रस्तुत मेन्स और वूमेंस बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन

* माहेश्वरी मार्वेल्स रही मेन्स में उपविजेता
*फियरलेस फाइटर्स रही वूमेंस में उपविजेता
*श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.26– श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा आरजी क्लासेस प्रस्तुत मेन्स और वूमेंस बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का द स्विंग झोन स्पोर्टिंग क्लब में शानदार आयोजन. यह आयोजन दिनांक 24 और 25 फरवरी को आयोजित था. इस आयोजन में मेन्स की 31 मैचेस और वूमेंस की 7 मैचेस आयोजित की गई थी. मेन्स में 24 लीग मैचेस हुई जिसमे पहली मैच एके ब्लास्टर और चांडक ब्रदर्स के बीच हुई जिसमे चांडक ब्रदर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मैन ऑफ द मैच चंदू बजाज रहे. दुसरी मैच लॉयन यंगस्टर्स और माहेश्वरी मार्वेल्स के बीच हुई जिसमे माहेश्वरी मार्वेल्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच डॉ. आशीष भट्टड रहे. तीसरी मैच रॉयल स्ट्राइकर और माहेश्वरी सुपर जायंट्स के बीच हुई जिसमें रॉयल स्ट्राइकर ने 93 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच अवधेश लढ्ढा रहे. चौथी मैच सुपर टेन और महादेव ब्लास्टर के बीच हुई जिसमे सुपर टेन ने 15 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच अखिल चांडक रहे. पांचवी मैच एपीएमसी ब्लास्टर और माहेश्वरी नाइट राइडर्स के बीच हुई जिसमे माहेश्वरी नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच सचिन राठी रहे.

छटवी मैच मनवार वॉरियर्स और अल्टीमेट वॉरियर्स के बीच हुई जिसमे मनवार वॉरियर्स ने 16 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच शुभम कलंत्री रहे. सातवी मैच चांडक ब्रदर्स और माहेश्वरी सुपर जायंट्स के बीच हुई जिसमे चांडक ब्रदर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच अंकित भट्टड़ रहे. आठवी मैच सुपर टेन और माहेश्वरी मार्वेल्स के बीच हुई जिसमे माहेश्वरी मार्वेल्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच कृष्णा सोनी रहे. नववी मैच एपीएमसी ब्लास्टर और एके ब्लास्टर के बीच हुई जिसमे एके ब्लास्टर ने 8 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच अभिषेक हेडा रहे. दसवी मैच अल्टीमेट वॉरियर्स और लॉयन यंगस्टर्स के बीच हुई जिसमे लॉयन यंगस्टर्स ने 9 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच निखिल सोनी रहे. ग्यारवीं मैच रॉयल स्ट्राइकर और माहेश्वरी नाइट राइडर्स के बीच हुई जिसमे रॉयल स्ट्राइकर ने 56 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच तनीश लढ्ढा रहे. बारवीं मैच मनवार वॉरियर्स और महादेव ब्लास्टर के बीच हुई जिसमे महादेव ब्लास्टर ने 7 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच कुशल करवा रहे.

तेरावी मैच एपीएमसी ब्लास्टर और चांडक ब्रदर्स के बीच हुई जिसमे चांडक ब्रदर्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मैन ऑफ द मैच चंदू बजाज रहे. चौदहवीं मैच माहेश्वरी मार्वेल्स और अल्टीमेट वॉरियर्स के बीच हुई जिसमे अल्टीमेट वॉरियर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच पराग गांधी रहे. पंद्रहवीं मैच रॉयल स्ट्राइकर और एके ब्लास्टर के बीच हुई जिसमे रॉयल स्ट्राइकर ने 32 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच तनिश लढ्ढा रहे. सोलहवीं मैच लॉयन यंगस्टर्स और महादेव ब्लास्टर के बीच हुई जिसमे महादेव ब्लास्टर ने 6 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच देवांश जाजू रहे. सतरहवीं मैच माहेश्वरी नाइट राइडर्स और माहेश्वरी सुपर जायंटस के बीच हुई जिसमें माहेश्वरी सुपर जायंट्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की . इस मैच में मेन ऑफ द मैच गोकुल मोहता रहे. अठारहवीं मैच लॉयन यंगस्टर्स और सुपर टेन के बीच हुई जिसमे सुपर टेन ने 8 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच अखिल चांडक रहे. उन्नीसवीं मैच चांडक ब्रदर्स और माहेश्वरी नाइट राइडर्स के बीच हुई जिसमें माहेश्वरी नाइट राइडर्स ने 2 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच सचिन राठी रहे. बिसवी मैच मनवार वॉरियर्स और माहेश्वरी मार्वेल्स के बीच हुई जिसमे माहेश्वरी मार्वेल्स में 5 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच कृष्णा सोनी रहे.

इक्कीसवीं मैच माहेश्वरी सुपर जायंट्स और एके ब्लास्टर के बीच हुई जिसमे एक ब्लास्टर ने 8 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच अभिषेक हेडा रहे. बाइस्वी मैच मानवर वॉरियर्स और सुपर टेन के बीच हुई जिसमे सुपर टेन ने 2 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच केशव सोनी रहे. तेइस्वी मैच एपीएमसी ब्लास्टर और रॉयल स्ट्राइकर के बीच हुई जिसमे रॉयल स्ट्राइकर ने 8 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच पवन मूंधड़ा रहे. चौसवी मैच अल्टीमेट वॉरियर्स और महादेव ब्लास्टर के बीच हुई जिसमे अल्टीमेट वॉरियर्स ने 84 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच मिथिलेश कलंत्री रहे. इसके बाद मेन्स की 4 क्वार्टर फाइनल मैचेस हुई जिसमे पहेली मैच रॉयल स्ट्राइकर और महादेव ब्लास्टर के बीच हुई जिसमे रॉयल स्ट्राइकर ने 3 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच चित्रांक लढ्ढा रहे. दुसरी मैच चांडक ब्रदर्स और अल्टीमेट वॉरियर्स के बीच हुई जिसमें अल्टीमेट वॉरियर्स ने 30 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच पराग गांधी रहे. तीसरी मैच एके ब्लास्टर और माहेश्वरी मार्वेल्स के बीच हुई जिसमे माहेश्वरी मार्वेल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच भगवान मालानी रहे. चौथी मैच माहेश्वरी नाइट राइडर्स और सुपर टेन के बीच हुई जिसमे माहेश्वरी नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच नितिन जाजू रहे।इसके बाद मेन्स की 2 सेमीफाइनल मैचेस हुई पहेली मैच माहेश्वरी मार्वेल्स और रॉयल स्ट्राइकर के बीच हुई जिसमे माहेश्वरी मार्वेल्स ने 37 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच अनूप बूब रहे. दुसरी मैच अल्टीमेट वॉरियर्स और माहेश्वरी नाइट राइडर्स के बीच हुई जिसमे अल्टीमेट वॉरियर्स ने 89 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच अक्षय बजाज रहे. इसके बाद मेन्स की फाइनल मैच हुई जिसमे अल्टीमेट वॉरियर्स और माहेश्वरी मार्वेल्स के बीच फाइनल मैच हुई जिसमे अल्टीमेट वॉरियर्स ने 17 रन से जीत हासिल की इस मैच में मेन ऑफ द मैच अक्षय बजाज रहे.

तत्पश्यात वूमेंस की 6 लीग मैचेस हुई जिसमे पहली मैच सुपर स्ट्राइकर्स एट और फियरलेस फाइटर्स के बीच हुई जिसमे सुपर स्ट्राइकर एट ने 21 रन से जीत हासिल की इस मैच में वूमेन ऑफ द मैच अर्चना बंग रही. दूसरी मैच डैशिंग दिवास और माहेश्वरी क्वीन्स के बीच हुई जिसमे डैशिंग दिवास ने 1 रन से जीत हासिल की इस मैच में वूमेन ऑफ द मैच वर्षा काकानी रही. तीसरी मैच डैशिंग दिवास और सुपर स्ट्राइकर एट के बीच हुई जिसमे सुपर स्ट्राइकर एट ने 8 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में वूमेन ऑफ द मैच अश्विनी राठी रही। चौथी मैच फियरलेस फाइटर्स और माहेश्वरी क्वीन्स के बीच हुई जिसमे फियरलेस फाइटर्स ने 15 रन से जीत हासिल की इस मैच में वूमेन ऑफ द मैच तृप्ति लढ्ढा रही. पांचवी मैच माहेश्वरी क्वीन्स और सुपर स्ट्राइकर एट के बीच हुई जिसमे सुपर स्ट्राइकर एट ने 63 रन से जीत हासिल की इस मैच में वूमेंस ऑफ द मैच दीपिका बजाज रही। छटवी मैच डैशिंग दिवास और फियरलेस फाइटर्स के बीच हुई जिसमे फियरलेस फाइटर्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में वूमेंस ऑफ द मैच जया राठी रही. इसके बाद वूमेंस की फाइनल मैच हुई जिसमे सुपर स्ट्राइकर एट और फियरलेस फाइटर्स के बीच हुई जिसमे सुपर स्ट्राइकर एट ने 43 रन से जीत हासिल की इस मैच में वूमेन ऑफ द मैच वृंदा झंवर रही.

पुरस्कार वितरण समारोह में मेन्स टूर्नामेंट जीतने वाली टीम अल्टीमेट वॉरियर्स को विजेता पारितोषिक आर जी क्लासेस के संचालक सीए राहुल गांधी के हस्ते दिया गया. माहेश्वरी मार्वेल्स को उपविजेता परितोषिक माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री के हस्ते दिया गया. वूमेंस टूर्नामेंट की विजेता टीम सुपर स्ट्राइकर एट को आर जी क्लासेस की संचालिका सीए मयूरी गांधी के हस्ते विजेता पारितोषिक दिया गया. उपविजेता टीम फियरलेस फाइटर्स को रेनबो फाइनेंशियल सर्विसेज की संचालिका मीनाक्षी सिकची के हस्ते दिया गया. तत्पश्यात मेन्स मैचेस के मैन ऑफ द मैच के पारितोषिक दिए गए जिसमे चंदू बजाज को 2 बार मैन ऑफ द मैच का परितोषोक त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स के संचालक द्वारा 2 पारितोषिक, डॉ. आशीष भट्टड़ को विश्वास स्पेशियलिटीज क्लिनिक के संचालक डॉ. सूरज भूतड़ा द्वारा, अवधेश लढ्ढा को स्व. पंकज रमेशचंद्रजी लढ्ढा (बडनेरा) परिवार द्वारा, अखिल चांडक को 2 बार मैन ऑफ द मैच पारितोषिक रॅमको इंडस्ट्रीज के संचालक राजू मंत्री द्वारा 2 बार, सचिन राठी को 2 बार मैन ऑफ द मैच पारितोषिक रॅमको इंडस्ट्रीज के संचालक कुशल मंत्री द्वारा 2 बार, शुभम कलंत्री को अमरावती होलसेल दवा बाजार से सौरभ मालानी द्वारा, अंकित भट्टड़ को अमरावती होलसेल दवा बाजार से विजय राठी द्वारा, कृष्णा सोनी को 2 बार मैन ऑफ द मैच पारितोषिक अमरावती होलसेल दवा बाजार से गोविंदा केला द्वारा 2 बार, अभिषेक हेडा को 2 बार मैन ऑफ द मैच पारितोषिक अमरावती होलसेल दवा बाजार से सुयोग लढ्ढा द्वारा 2 बार, निखिल सोनी को अमरावती होलसेल दवा बाजार से कौशल सारडा द्वारा, तनिश लढ्ढा को 2 बार मैन ऑफ द मैच पारितोषिक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस एजेंसी के संचालक आनंद सारडा द्वारा 2 बार, कुशल करवा को सार्थक विज्ञापन के संचालक संदीप नावंदर द्वारा, पराग गांधी को रिम्स हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रसन्न राठी द्वारा, देवांश जाजू को झंवर ई व्हील के संचालक सुदर्शन झंवर द्वारा, गोकुल मोहता को गणराज स्पोर्ट्स के संचालक अर्जुन चांडक द्वारा, केशव सोनी को पुरवार आभूषण केंद्र के संचालक अशोक पुरवार द्वारा, पवन मुंधडा विनीत फैशन के संचालक विनीत भूतड़ा, मिथिलेश कलंत्री को प्रोजेक्ट डायरेक्टर कल्पेश भट्टड द्वारा, चित्राँक लढ्ढा प्रोजेक्ट डायरेक्टर शुभम लढ्ढा द्वारा, भगवान मालानी को प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉमनमोहन सोनी द्वारा, नितिन जाजू को प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक कासट द्वारा, अनुप बूब को माझी अध्यक्ष सचिन राठी द्वारा, अक्षय बजाज को 2 बार मैन ऑफ द मैच पारितोषिक माझी अध्यक्ष विनीत भूतड़ा द्वारा, वूमेंस में वूमेंस ऑफ द मैच पारितोषिक अर्चना बंग को ब्यूटिक कुर्तीज की संचालिका सौ. रश्मि पूर्वेश राठी द्वारा, वर्षा काकानी को खंडेलवाल बेकर्स एंड कैफे की संचालिका सौ. राखी राहुल खंडेलवाल द्वारा, अश्विनी राठी को रेनबो फाइनेंशियल सर्विसेज की संचालिका मीनाक्षी सिकची द्वारा, तृप्ति लढ्ढा को डॉ. विजया सोनी द्वारा, दीपिका बजाज को निवृतमान अध्यक्ष वैभव लोहिया द्वारा, जया राठी को अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी द्वारा और वृंदा झंवर को सचिव इंजी. पवन कलंत्री द्वारा दिए गए. तत्पश्यात आयोजक मंडल ने इस टूर्नामेंट के संयोजक आर जी क्लासेस के संचालक सीए राहुल गांधी और सीए मयूरी गांधी इनको उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड़ द्वारा स्मृति चिन्ह देके आभार माना, रेनबो फाइनेंशियल सर्विसेज की संचालिका मीनाक्षी सिकची, रिषभ सिकची को सहसचिव मोहित सारडा द्वारा, त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स के संचालक अमित सोनी को कोषाध्यक्ष सीए पूर्वेश राठी द्वारा, विश्वास स्पेशियलिटीज क्लिनिक के संचालक डॉ. सूरज भूतड़ा को संगठन मंत्री प्रकल्प चांडक द्वारा, स्व. पंकज रमेशचंद्रजी लढ्ढा (बडनेरा) परिवार को सहसंगठन मंत्री रोशन सारडा द्वारा, रॅमको इंडस्ट्रीज के संचालक राजू मंत्री और कुशल मंत्री को प्रचार मंत्री खुशाल राठी द्वारा, ब्यूटिक कुर्तीज की संचालिका सौ. रश्मि पूर्वेश राठी को सहप्रचार मंत्री आनंद राठी द्वारा, अमरावती होलसेल दवा बाजार से सौरभ मालानी, विजय राठी, गोविंदा केला, सुयोग लढ्ढा, कौशल सारडा इनको ईश्वर राठी द्वारा, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस एजेंसी के संचालक आनंद सारडा को शुभम लढ्ढा द्वारा, सार्थक विज्ञापन के संचालक संदीप नावंदर को डॉ. मनमोहन सोनी द्वारा, रिम्स हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रसन्न राठी को शुभम मंत्री द्वारा, झंवर ई व्हील के संचालक सुदर्शन झंवर को अभिषेक कासट द्वारा, गणराज स्पोर्ट्स के संचालक अर्जुन चांडक को अभिषेक कासट द्वारा, विनीत फैशन के संचालक द्वारा विनीत भूतड़ा को शुभम मंत्री द्वारा, खंडेलवाल बेकर्स एंड कैफे की संचालिका सौ. राखी राहुल खंडेलवाल को डॉ. मनमोहन सोनी और पुरवार आभूषण केंद्र के संचालक अशोक उर्फ पप्पू पुरवार को शुभम लढ्ढा द्वारा स्मृति चिन्ह दिए गए. इस आयोजन में कॉमेंट्री का भार गणेश मंत्री और आशीष जैन ने संभाला था. इस आयोजन में टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक आर जी क्लासेस के संचालक सीए राहुल गांधी, सीए मयूरी गांधी और माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, रेनबो फाइनेंशियल सर्विसेज की संचालिका मीनाक्षी सिकची, रिषभ सिकची, त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स के संचालक अमित सोनी, विश्वास स्पेशियलिटीज क्लिनिक के संचालक डॉ. सूरज भूतड़ा, स्व. पंकज रमेशचंद्रजी लढ्ढा (बडनेरा) परिवार, रॅमको इंडस्ट्रीज के संचालक कुशल मंत्री, ब्यूटिक कुर्तीज की संचालिका सौ. रश्मि पूर्वेश राठी, अमरावती होलसेल दवा बाजार से सौरभ मालानी, विजय राठी, गोविंदा केला, सुयोग लढ्ढा, कौशल सारडा, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस एजेंसी के संचालक आनंद सारडा, सार्थक विज्ञापन के संचालक संदीप नावंदर, रिम्स हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रसन्न राठी, झंवर ई व्हील के संचालक सुदर्शन झंवर, गणराज स्पोर्ट्स के संचालक अर्जुन चांडक, खंडेलवाल बेकर्स एंड कैफे की संचालिका सौ. राखी राहुल खंडेलवाल, पुरवार आभूषण केंद्र के संचालक अशोक पुरवार, श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के माझी अध्यक्ष निलेश साबु, डॉ. सारंग तापड़िया, आदित्य सारडा, सचिन राठी, आकाश लढ्ढा, आशीष बजाज, मंडल के सदस्य जयेश चांडक, नितिन जाजू, सीए धीरज सारडा, खुशाल कलंत्री, कुशल करवा, तुषार चांडक, निलेश भूतड़ा, शुभम कलंत्री, मुकेश गट्टानी, महेश मालानी, महेश झंवर, सीए अमित झंवर, उमेश साबु, डॉ. विपुल भट्टड, नितिन झंवर, राम भट्टड, अंकित भट्टड़, उमेश डागा, गणेश मंत्री, आशीष लढ्ढा, गौरव मूंधड़ा, आशीष मालानी, गिरधरगोपाल भंसाली, द्वारकाप्रसाद भंसाली, रूपेश राठी, स्वप्निल राठी, मोहित सारडा, सीए पूर्वेश राठी, प्रकल्प चांडक, खुशाल राठी, आनंद राठी, रोशन सारडा, ईश्वर राठी, शुभम मंत्री, आशीष जैन आदि उपस्थित थे. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु माहेश्वरी नवयुवक मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव पवन कलंत्री, प्रोजेक्ट डायरेक्टर कल्पेश भट्टड, शुभम लढ्ढा, डॉ. मनमोहन सोनी, अभिषेक कासट और मंडल के सभी पदाधिकारी ने मेहनत की. यह जानकारी प्रचार मंत्री खुशाल राठी ने दी.

Back to top button