नई दिल्ली/दि. 13 – इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इन दिनों मैदान से बाहर चल रही है. टीम को अगले महीने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत से पहले टीम के कुछ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे थे, जो बीच में ही स्थगित हो गई थी और खिलाड़ी घर वापस लौट गए. वहीं अन्य खिलाड़ी इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में व्यस्त हैं. इसी काउंटी चैंपियनशिप से इंग्लैंड के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चोट से उबरते हुए पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस सीजन का अपना पहला काउंटी मैच खेल रहे आर्चर ने पहले ही दिन 2 विकेट हासिल कर लिए. इंग्लैंड की तीनों फॉर्मेट की टीमों का हिस्सा आर्चर मार्च के महीने में भारत दौरे से वापस चले गए थे. आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद देश वापस लौट गए थे, जहां उन्होंने अपने हाथ की सर्जरी कराई थी. उनका हाथ जनवरी के महीने में ही घर में सफाई के दौरान कट गया था, जिसकी मार्च के अंत में सर्जरी कराई गई. इसके चलते आर्चर आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा नहीं बन पाए थे. राजस्थान रॉयल्स के फैंस को भले ही आर्चर का कहर देखने को नहीं मिला, लेकिन इंग्लैंड के फैंस और टीम को जाहिर तौर पर अच्छी खबर मिल गई है. पिछले हफ्ते तक अभ्यास मैच खेल रहे आर्चर गुरुवार 13 मई को काउंटी चैंपियनशिप सीजन के अपने पहले मैच में उतरे. ससेक्स (Sussex) की ओर से खेलने वाले आर्चर ने केंट (Kent) के खिलाफ मैच के पहले ही दिन दिखाया कि उनकी धार और रफ्तार बरकरार है.