अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

7 को विदर्भ स्तरीय साईकल स्पर्धा

अमरावती साईकलिंग असोसिएशन का आयोजन

अमरावती/दि.03– अमरावती साईकलिंग असोसिएशन की ओर से रविवार 7 जनवरी की सुबह 6.30 बजे जुना बायपास रोड पर विदर्भ स्तरीय साईकल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस स्पर्धा में 450 से अधिक स्पर्धक सहभाग लेने का आशय की जानकारी असोसिएशन के सदस्यों ने एक पत्रवार्ता में दी.

स्थानीय राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में गुरुवार को आयोजित पत्रवार्ता के दौरान अमरावती साईकलिंग असोसिएशन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी रविवार को होने वाली स्पर्धा का उद्घाटन पुराना बायपास एमआईडीसी रोड स्थित सलुजा सेलिब्रेशन लॉन में सुबह 6.30 बजे उपस्थित मान्यवरों के हाथों हरी झंडी दिखा कर किया जाएगा. वही विभिन्न आयु गुट के स्पर्धकों के लिए अलग अलग दुरी तय की गई है. स्पर्धा में तीन विजेता स्पर्धकों को नगद राशि, साईकल, मेडल, प्रमाण पत्र तथा सभी स्पर्धकों को आवश्यक किट भेट स्वरुप दी जाएगी. यह किट एक दिन पूर्व 6 जनवरी को सभी सहभागी स्पर्धकों को वितरित की जाएगी. सुबह 10.30 बजे सलुजा लॉन में ही स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण मान्यवरों के हाथों किया जाएगा. स्पर्धा के दौरान कोंडेश्वर चौक से गौरी इन तक दाई बाजू का पुरा रास्ता बंद रखा जाएगा. स्पर्धा में लगभग पंजाबराव देशमुख, वैद्यकिय महाविद्यालय, जिला अस्पताल व रिम्स हॉस्पीटल की ओर से एम्बुलेंस वैद्यकीय टीम उपलब्ध कराई जा रही है. हव्याप्र की ओर से 125 ऑफिशियल्स, सिपना इंजि. कॉलेज, टेक्नीकल टिम व अमरावती साईकलिंग टीम, अमरावती साईकलिंग असोसिएशन के 250 स्वयं सेवक इस स्पर्धा की तैयारी में लगे हुए है. पत्रवार्ता में जानकारी देते समय लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. चंद्रशेखर कुलकणे, प्रविण खंडापासोले, प्रविण जयस्वाल, सचिन पारेख व अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button